DESK : सारा अली खान और इब्राहिम अली खान की कुछ अनदेखी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. सैफ अली खान और अमृता सिंह की ये दोनों बच्चे फोटोज में शानदार दिख रहे हैं. दोनों की केमिस्ट्री भी खूब जंच रही है.
इन तस्वीर में इब्राहिम स्कूल यूनिफॉर्म में दिखाई दे रहे हैं. वहीं सारा टी-शर्ट और शॉर्ट्स में नजर आ रही हैं. इन तस्वीरों में इब्राहिम ने स्कूल बैग भी टांगा हुआ है. दोनों की तस्वीरों को इंटरनेट पर खूब शेयर किया जा रहा है. बीते दिनों दोनों भाई बहन वेकेशन के लिए लंदन गए थे. जहां वेकेशन की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं. सारा और इब्राहिम स्पेशल बॉन्ड अपने फंस के साथ अक्सर शेयर करते हैं. तस्वीरें देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है की दोनों ने वेकेशन को खूब एन्जॉय किया था. वेकेशन में उनकी मां अमृता सिंह भी साथ में थी.
कुछ दिन पहले सारा ने फिल्म केदारनाथ में सुशांत सिंह राजपूत के साथ अपना डेब्यू किया था. दोनों की केमेस्ट्री को लोगों ने खूब पसंद किया था. अभी वे फिलहाल इम्तियाज अली की फिल्म में काम कर रही हैं. इस फिल्म में सारा और कार्तिक साथ में काम कर रहे हैं. ये एक मॉर्डन डे लव स्टोरी है. इसके अलावा सारा और वरुण धवन कुली नंबर वन में भी नजर आएंगे. फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो गई है. वहीं इब्राहिम की बात कें तो वो सोशल मीडिया सेंसेशन हैं. उनकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं. बहन के बाद इब्राहिम के बॉलीवुड में डेब्यू करने को लेकर चर्चा बनी हुई है.