DELHI: हजारों की संख्या में संसद मार्च पर निकले किसानों का धरना प्रदर्शन खत्म हो गया है। मार्च पर निकले किसानों का कहना है कि सरकार की तरफ से उन्हें आश्वासन दिया गया है कि एक हाई पावर कमेटी बनाई जाएगी, जो उनकी समस्या का समाधान करेगी। धरना खत्म करने के बाद किसान नोएडा एक्सप्रेस-वे से हटने लगे हैं हालांकि, अभी भी नोएडा-दिल्ली मार्ग पर भीषण जाम लगा हुआ है।
दरअसल, दिसंबर 2023 से नोएडा और ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण द्वारा अधिग्रहीत जमीनों के बदले बढ़ा हुआ मुआवजा और भूखंड देने की मांग को लेकर किसान विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। किसान समूहों ने अपनी मांगों को लेकर राज्य सरकार और स्थानीय प्रशासन पर दबाव बढ़ाने के लिए 7 फरवरी को 'किसान महापंचायत' बुलाया था और 8 फरवरी को दिल्ली में संसद तक विरोध मार्च निकालने का ऐलान किया था।
अपने ऐलान के मुताबिक किसानों ने महापंचायत बुलाई और संसद मार्च पर निकल गए थे। हजारों की संख्या में किसान दिल्ली पहुंचने वाले थे लेकिन पुलिस ने किसानों को दिल्ली-नोएडा बोर्डर पर रोक दिया। जिसके कारण दिल्ली-नोएडा मार्ग पर भीषण जाम की स्थिति बन गई थी। किसान पिछले 6 घंटों से एक्सप्रेस वे पर धरना पर बैठे हुए थे और हाइलेवल कमेटी के गठन के आश्वन पर उनका धरना खत्म हुआ है।
कमेटी के पदाधिकारियों के साथ 8 दिनों में किसानों की मांग का विचार कराने का आश्वासन मिला है। कमेटी की रिपोर्ट के बाद किसान आगे की रणनीति तय करेंगे। किसानों की रात में 8 बजे कमीश्नर से मीटिंग है। किसानों ने कहा है कि वे झूठे आश्वासन के साथ नहीं हैं, अगर उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो दिल्ली दूर नहीं है।