DELHI: बीते 13 दिसंबर को संसद की सुरक्षा में हुई चूक मामले को विपक्ष ने मुद्दा बना लिया है। गुरुवार को सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सदस्यों ने इसको लेकर जोरदार हंगामा मचाया। विपक्ष के जोरदार हंगामें को लेकर लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी गई। इससे पहले सदन में हंगामा कर रहे टीएमसी सांसद डेरेक ओ'ब्रायन पर सदन की कार्यवाही में बाधा डालने के आरोप में राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ ने बाकी बचे सत्र के लिए निलंबित कर दिया।
दरअसल, संसद की सुरक्षा में हुई चूक पर सदन में हंगामें के बीच टीएमसी सांसद डेरेक ओ'ब्रायन ने इस मुद्दे पर चर्चा कराने की मांग की। इसपर सभापति जगदीप धनखड़ ने टीएमसी सांसद को सदन से बाहर जाने को कहा। सभापति धनखड़ ने कहा कि डेरेक ओ'ब्रायन का कहना है कि वह नियमों का सम्मान नहीं करेंगे, जो एक गंभीर कदाचार है। सभापति ने कहा कि सांसद का आचरण ठीक नहीं है।
धनखड़ ने कहा कि डेरेक ओ ब्रायन ने सदन के वेल में प्रवेश किया, नारे लगाए और सदन की कार्यवाही बाधित की। इसलिए उन्हें सत्र के बचे हुए दिनों के लिए निलंबित किया जाता है। सभापति की तरफ से डेरेक ओ'ब्रायन के अलावा अन्य विपक्षी सांसदों को भी प्रदर्शन को लेकर चेतावनी दी गई हालांकि, कोई भी सभापति की बात सुनने को तैयार नहीं था।