‘संसद के अंदर हमला करने वाले भाजपा समर्थक.. साजिश के पीछे BJP का हाथ’ सुरक्षा में चूक मामले पर लालू के करीबी का बड़ा दावा

‘संसद के अंदर हमला करने वाले भाजपा समर्थक.. साजिश के पीछे BJP का हाथ’ सुरक्षा में चूक मामले पर लालू के करीबी का बड़ा दावा

PATNA: बीते 13 दिसंबर को संसद की सुरक्षा में हुई चूक मामले को लेकर सियासत तेज हो गई है। विपक्षी दल इसके लिए केंद्र सरकार को जिम्मेवार बता रहे हैं। इसी बीच लालू के करीबी विधायक भाई वीरेंद्र ने बड़ा दावा कर दिया है। भाई बीरेंद्र ने कहा है कि संसद के अंदर हमला करने वाले लोग बीजेपी के समर्थक हैं। यह संसद की सुरक्षा में चूक नहीं बल्कि बड़ी साजिश का हिस्सा है।


आरजेडी विधायक भाई बीरेंद्र ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि संसद की सुरक्षा में जो चूक हुई है उसके पीछे कहीं न कहीं बीजेपी का हाथ है। बीजेपी के सांसद द्वारा दिए गए पास पर ही हमलावर संसद के भीतर पहुंचे थे। जो लोग भी वहां गए वे बीजेपी के समर्थक थे। पचा नहीं बीजेपी देश में क्या संदेश देना चाहती है। जब बीजेपी की सरकार संसद की सुरक्षा नहीं कर पा रही है तो देश की जनता की सुरक्षा कैसे कर पाएगी।


उन्होंने कहा कि इस पूरे साजिश में कहीं न कहीं बीजेपी का बहुत बड़ा हाथ है। जांच होगी तो सच्चाई सामने आ ही जाएगी कि इसके पीछे बीजेपी के लोगों का ही हाथ है। बीजेपी सांसद द्वारा ऐसे लोगों का पास निर्गत करना कहीं न कहीं जांच के दायरे में आता है। ये बहुत बड़ी चूक नहीं है बल्कि बहुत बड़ी साजिश है। उन्होंने दावा किया कि संसद में घुसने वाले और पूरी साजिश को अंजाम देने वाले बीजेपी के वोटर हैं।


संसद की सुरक्षा में हुई चूक के पीछे बीजेपी का हाथ बताने वाले आरजेडी विधायक भाई बीरेंद्र पर बीजेपी ने पलटवार किया है। बीजेपी प्रवक्ता प्रभाकर कुमार ने कहा है विधायक का यह बयान  आरजेडी का मानसिक दिवालियापन को घोषित करता है। बहुत तेजी से घटना की जांच चल रही है।जब गृह मंत्री अमित शाह इसका खुलासा करेंगे तो इंडी गठबंधन के लोगों के पैर के नीचे से जमीन खिसक जाएगी। डंके की चोट पर अमित शाह बोलेंगे। जब सच्चाई सामने आएगा तो देश की जनता इन्हें कभी माफ नहीं करेगी।