DELHI : संसद का बजट सत्र आज यानी मंगलवार से शुरू हो रहा है। इसकी शुरुआत राष्ट्रपति के अभिभाषण से होगी। वह दोनों शब्दों को संयुक्त रूप से संबोधन करेंगी। इस दिन केंद्र सरकार अपना आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट भी पेश करेगी।
दरअसल, संसद का बजट सत्र मंगलवार यानी 31 जनवरी से शुरू हो रहा है। इसकी शुरुआत राष्ट्रपति के अभिभाषण से होगी। इसी दिन केंद्र सरकार अपना आर्थिक सर्वेक्षण भी पेश करेगी। जो कि, एक फरवरी को पेश होने वाले आम बजट का संकेत दे सकता है। इस सत्र की बैठकें पुराने संसद भवन में होंगी।
मालूम हो कि, संसद का यह बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू होकर 6 अप्रैल तक चलेगा। इस दौरान बीच में करीब एक माह तक के लिए छुट्टी भी रहेगी। प्रस्तावित कार्यक्रम के मुताबिक बजट सत्र का पहला चरण 31 जनवरी से 13 फरवरी तक चलेगा। दूसरा सत्र 13 मार्च से छह अप्रैल तक चलेगा। करीब 66 दिन लंबे इस पूरे सत्र के दौरान कुल 27 बैठकें होंगी।इस सत्र के दौरान सरकार का बड़ा फोकस बजट को पारित कराने को लेकर होगा।
जानकारी हो कि, यह बजट मौजूदा सरकार का अंतिम पूर्ण बजट होगा। ऐसे में इस बजट में सरकार कुछ अहम घोषणाएं भी कर सकती है। इस बीच करीब 27 दिन चलने वाले इस सत्र में सरकार अपने उन सभी कामों को निपटा सकती है, जिसका वह एलान पूर्व में ही कर चुकी है।
आपको बताते चलें कि, सरकारी रिकार्ड के अनुसार वर्तमान में 26 विधेयक राज्यसभा में और नौ लोकसभा में पारित होने के लिए लंबित हैं। राज्यसभा में लंबित 26 विधेयकों में से तीन विधेयक पहले ही लोकसभा द्वारा पारित किए जा चुके हैं। लेकिन, अभी भी राज्यसभा से पारित होने का इंतजार है, उम्मीद है कि, इस सत्र में इसे पारित कर दिया जाएगा।