BIHAR CRIME NEWS: सनकी पति ने कर डाली पत्नी की हत्या, दूसरे लड़के से बात करने का था शंका

BIHAR CRIME NEWS: सनकी पति ने कर डाली पत्नी की हत्या, दूसरे लड़के से बात करने का था शंका

MOTIHARI : बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। ऐसे में अब एक ताजा मामला मोतिहारी से सामने आया है। जहां एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर डाला है।


दरअसल,पूर्वी चंपारण जिला के लखौरा थाना क्षेत्र में एक सनकी पति ने अपनी पत्नी की गला काटकर हत्या कर दी। पति को अपनी पत्नी पर शक था कि उसका किसी दूसरे के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा है। उसके बाद उसने पत्नी की हत्या कर दी। इतना ही नहीं हत्या के बाद सनकी पति अपनी मृत पत्नी के शव के पास बैठा रहा।


बताया जा रहा है कि ग्रामीणों को घटना की जानकारी मिली, तब ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और पति को हिरासत में ले लिया है। वहीं पुलिस ने मृतका के शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अब पुलिस आरोपी पति से पूछताछ कर रही है।


इधर, मौके पर एफएसएल की टीम को बुलाया गया। घटना लखौरा थानाक्षेत्र के एक गांव की है। घटना के बारे में मृतका के चाचा ने बताया कि लड़की की शादी 15 साल पहले लखौरा थाना के युवक से हुई थी।।शादी के बाद से ही महिला का पति उसके साथ छोटी मोटी बात पर मारपीट करता था।