'बिहार विधानसभा चुनाव में बड़े भाई की भूमिका में होगा JDU, ख्याली पुलाव पकाने वाले BJP नेताओं को लगा झटका'

'बिहार विधानसभा चुनाव में बड़े भाई की भूमिका में होगा JDU, ख्याली पुलाव पकाने वाले BJP  नेताओं को लगा झटका'

PATNA : देश के गृह मंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने यह स्पष्ट कर दिया है कि बिहार विधानसभा का चुनाव नीतीश कुमार के ही नेतृत्व में लड़ा जाएगा. 


जिसके बाद जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने अमित शाह के बयान को स्वागत योग्य बताते हुए धन्यबाद दिया है. संजय सिंह ने यह साफ कहा कि बिहार में जदयू बड़े भाई की भूमिका में रहेगा. 


इसके साथ ही संजय सिंह ने बीजेपी के कुछ नेताओं पर तंज भी कसा है. इशारों ही इशारों में संजय सिंह ने गिरिराज सिंह पर तंज कसते हुए कहा कि कुछ लोग जो ख्याली पुलाव पका रहे थे उनको जोर का झटका धीरे से लगा. कल के बयान के बाद सारा मामला खत्म हो गया.


संजय सिंह ने कहा कि सुशील मोदी ने पहले भी यह कहा था कि बिहार विधानसभा का चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा जाएगा और अमित शाह के बयान आने के बाद यह साफ हो गया.