जल संसाधन मंत्री ने विदेश मंत्री से की मुलाकात, बोले..नेपाल में हाई डैम बनने के बाद ही बिहार को बाढ़ से मिलेगी मुक्ति

जल संसाधन मंत्री ने विदेश मंत्री से की मुलाकात, बोले..नेपाल में हाई डैम बनने के बाद ही बिहार को बाढ़ से मिलेगी मुक्ति

PATNA: बिहार के जल संसाधन मंत्री संजय झा ने विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात की. संजय झा ने हर साल बिहार में आ रहे बाढ़ के स्थायी समाधान के लिए मदद मांगी. संजय झा ने कहा कि जब तक नेपाल में हाई डैम नहीं बन जाता तब तक बिहार को बाढ़ से मुक्ति नहीं मिल सकती है. 


संजय झा ने विदेश मंत्री से दशकों से लंबित प्रस्ताव पर नेपाल से बात कर कदम उठाने की मांग की. विदेश मंत्री से कहा था कि नेपाल से आने वाली कोसी, कमला और बागमती नदियों पर नेपाल भूभाग में हाई डैम के निर्माण का प्रस्ताव दशकों से लंबित है. भारत और नेपाल सरकार की कई बैठकों के बाद भी कोई संतोषजनक प्रगति नहीं हो पाई है. ऐसे में हर साल बिहार को इसकी मार बाढ़ के रूप में झेलना पड़ रहा है.


बता दें कि इस साल भी बिहार के करीब 18 जिले बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. बाढ़ के कारण करीब 70 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए. बाढ़ के कारण कई दिनों तक लोगों को सड़क किनारे रहना पड़ा. कई जगहों पर सरकार की ओर से राहत शिविर बनाए गए थे. वहां पर लोग रहे थे. लाखों किसानों के घर, फसल, मवेशी बह गए. कई लोगों की मौत भी हो गई. यह सब नेपाल के तराई इलाकों में हुई तेज बारिश के कारण हुई.