संजय जायसवाल का ट्विटर अकाउंट हुआ अनवेरीफाइड, कंपनी ने ब्लू टिक को हटाया

संजय जायसवाल का ट्विटर अकाउंट हुआ अनवेरीफाइड, कंपनी ने ब्लू टिक को हटाया

PATNA : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है. ट्विटर ने भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल के आधिकारिक अकाउंट से ब्लू टिक हटा लिया है. आखिर ट्विटर ने यह कदम क्यों उठाया, इस बात का अबतक कुछ पता नहीं चल सका है.




जानकारी हो कि ट्विटर द्वारा ब्लू टिक तब हटाया जाता है जब कोई यूजर उसके नियमों की बार-बार अनदेखी करता है या फिर इनएक्टिवट होता है तब अकाउंट से ब्लू टिक हट जाता है. इसके अलावा अकाउंट में यूजर नेम बदल जाने या किसी अकाउंट का मालिक नहीं रहता है तब अकाउंट से वेरिफिकेशन का ब्लू टिक बिना जानकारी या सूचना के हटा दिया जाता है. लगातार विवादित ट्विट करने से भी वेरिफिकेशन हट सकता है.


आपको बता दें कि इससे पहले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का ऑफिसियल ट्विटर अकाउंट बीते 14 सितंबर को हैक हो गया था. इसके बाद साइबर सेल में शिकायत के बाद भी कई दिनों तक अकाउंट रिकवर नहीं हो सका था.