सिपाही की मौत से हड़कंप, कोरोना जांच के लिए भेजा गया सैंपल

सिपाही की मौत से हड़कंप, कोरोना जांच के लिए भेजा गया सैंपल

KHAGARIA : बिहार में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. प्रतिदिन सैकड़ों मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामला खगड़िया का है, संदिग्ध हालत में एक सिपाही की मौत हो गई है. संदिग्ध हालत में पुलिस अफसर की मौत के बाद हड़कंप मच गया है. कोरोना टेस्ट के लिए उसके स्वाब को भेजा गया है.


मामला खगड़िया जिले के अलौली थाना इलाके की है. जहां पीपरपांती पिकेट गांव में अचानक एक सिपाही की मौत से सनसनी फ़ैल गई है. मिली जानकारी के मुताबिक संदिग्ध हालत में मौत हुई है. बताया जा रहा है कि बीते 4 अप्रैल को सिपाही मोतिहारी से खगड़िया आये थे. जिसके बाद उन्हें पुलिस पिकेट में प्रतिनियुक्ति मिली थी.


सिपाही की मौत के बाद पुलसीकर्मियों में हड़कंप मच गया है. संदिग्ध हालत में जान जाने के बाद उसके सैंपल को कोरोना जांच के लिए भेजा गया है. सिपाही की मौत को लेकर साथी पुलिसकर्मियों के बीच शोक का माहौल है.