Bihar Election 2025: सासाराम में सीएम योगी की ललकार, महागठबंधन पर जमकर बरसे; उपेंद्र कुशवाहा की पत्नी स्नेहलता कुशवाहा के लिए मांगे वोट Bihar Election 2025: बिहार चुनाव में नहीं चलेगा ‘लाल पानी’ का खेल, वोटिंग से पहले शराब स्मगलर्स के खिलाफ बड़ा अभियान, ड्रोन और स्कैनर से हो रही निगरानी Bihar Election 2025: बिहार चुनाव में नहीं चलेगा ‘लाल पानी’ का खेल, वोटिंग से पहले शराब स्मगलर्स के खिलाफ बड़ा अभियान, ड्रोन और स्कैनर से हो रही निगरानी Bihar News: पटना में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग का दो दिवसीय ट्रेनिंग कार्यक्रम संपन्न, सेवाओं के विस्तार की दिशा में उठाया गया बड़ा कदम Bihar News: पटना में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग का दो दिवसीय ट्रेनिंग कार्यक्रम संपन्न, सेवाओं के विस्तार की दिशा में उठाया गया बड़ा कदम Bihar Assembly Elections : बिहार चुनाव को लेकर बॉर्डर हुआ सील, बड़ी गाड़ियों के प्रवेश पर रोक Bihar Election 2025: वोटिंग करने से पहले जरुर जान लें यह बातें, पोलिंग बूथ पर जाकर नहीं होगी कोई परेशानी Bihar Special Trains: यात्रियों के लिए खुशखबरी! बिहार से चलेंगी इतनी स्पेशल ट्रेनें, जानें क्या है टाइमिंग और रुट? Bihar Election : पटना में गंगा नदी में नाव परिचालन पर रोक, SDO ने जारी किया आदेश; जानिए क्या है वजह Bihar Election 2025: बिहार में वोटिंग से पहले पुलिस का बड़ा एक्शन, आशा कार्यकर्ता के घर से 32.42 लाख कैश जब्त
1st Bihar Published by: Updated Sun, 05 Jun 2022 03:34:47 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: संपूर्ण क्रांति दिवस के मौके पर पटना के बापू सभागार में महागठबंधन प्रतिनिधि सम्मेलन का आयोजन किया गया। रविवार को महागठबंधन (राजद और लेफ्ट पार्टियां) की ओर से महागठबंधन प्रतिनिधि सम्मेलन का आयोजन हुआ। हालांकि इस कार्यक्रम से कांग्रेस के नेताओं को अलग रखा गया। संपूर्ण क्रांति दिवस के मौके पर महागठबंधन ने नीतीश सरकार का रिपोर्ट कार्ड जारी किया। खुद विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार की विफलता के आकड़ों के साथ-साथ लेखा-जोखा जारी किया।महागठबंधन की तरफ से NDA सरकार के खिलाफ रिपोर्ट कार्ड जारी करते हुए राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश सरकार कितनी फेल्योर रही है इसको लेकर आंकड़े के जरिए रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत किया गया है। रिपोर्ट कार्ड में बिहार को विशेष राज्य का दर्जा का सवाल से लेकर, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार जैसे कई मुद्दों पर नीतीश सरकार को घेरने की कोशिश की गई है।
संपूर्ण क्रांति दिवस के मौके पर पटना के बापू सभागार में लोगों को संबोधित करने से पूर्व तेजस्वी ने कहा कि हम यहां उपस्थित सभी को सलाम और नमस्कार करते है और लेफ्ट के साथियों को लाल सलाम करते हैं। लोगों को संबोधित करते हुए संपूर्ण क्रांति दिवस पर तेजस्वी ने कहा कि हम कभी भी साम्प्रदायिक शक्तियों के आगे घुटने नहीं टेके है और ना कभी टेकेंगे। हमलोगों सरकार को आईना दिखाते आए हैं और दिखाते रहेंगे। यह हम सभी की ड्यूटी बनती है। वही बोचहां उपचुनाव की जीत पर कहा कि यह महागठबंधन के साथियों की जीत है और बिहार की जनता की जीत है।
तेजस्वी ने कहा कि 1974 में गुजरात के एक इंजीनियरिंग कॉलेज से इस आंदोलन की शुरुआत हुई थी। साथ ही कई अन्य मुद्दों को लेकर जेपी जी के नेतृत्व में यह आंदोलन हुआ। महीनों तक लोग जेल में रहे। कई दिनों तक आंदोलन चलता रहा। संपूर्ण क्रांति दिवस पर आज हम उन सेनानियों को हम याद कर रहे हैं। इस मौके पर राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरीये जुड़े और बापू सभागार में मौजूद कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।
तेजस्वी ने कहा कि आज देश की जनता महंगाई और बेरोजगारी से ज्यादा परेशान है। लोकतंत्र और संविधान तक सुरक्षित नहीं है। देश की संपत्तियों को बेचा जा रहा है। बिहार को आज तक विशेष राज्य का दर्ज नहीं मिल पाया है। बिहार में 19 लाख रोजगार देने का वादा सत्ताधारी दल ने की थी उन वायदों का क्या हुआ? बिहार में कोई भी सिस्टम ढंग से काम नहीं कर रहा है। राज्य के विकास की जगह समाज में सिर्फ जगह घोलने का काम किया जा रहा है।
आज जीतने संवैधानिक संस्थाएं है उसे अपने कब्जे में लिया जा रहा है। कोई आवाज उठाता है तो सीबीआई, ईडी, आईटी से छापा मरवाने का काम किया जाता है। अभी हाल ही हम विदेश गये हुए थे तब पता चला कि हमारे घर पर छापेमारी करवाई गयी। लेकिन बता देते है कि हमलोग लड़ने वालों में से नहीं है। लालू जी कहते है कि जेल जाने से डरने की जरूरत नहीं बल्कि लड़ने की जरूरत है तभी हमें हमारा हक मिलेगा।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि बिहार में सरकार नागपुर से चलती है। विपक्ष की भूमिका लोगों को जागरूक करने के साथ साथ लोगों को गोलबंद करने की है। सड़क से लेकर सदन तक हमने जातीगत गणना की लड़ाई लड़ी और जिसमें सफलता भी मिली। यदि बीजेपी से मिल जाते तो सरकार बन जाती लेकिन ना तो लालू जी झूके और ना ही उनका बेटा ही झूका। हम कभी बीजेपी से समझौता नहीं कर सकते। साम्प्रदायिक शक्तियों के सामने हम घुटना नहीं टेक सकते। हम चोर दरवाजे से सरकार नहीं बनाते हैं।
संघ पूरे देश को हाइजैक करना चाहता है। इसकी लड़ाई हमलोगों को पूरजोर तरीके से लड़ना पड़ेगा। सरकार के आरोप पत्र को जारी करते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि हिन्दू कभी खतरे में नहीं था और ना कभी होगा। खतरे में उनकी कुर्सी रहती है जो कहते है कि हिन्दू खतरे में हैं। अंतिम पायदान पर जो हैं उनकी रक्षा करना हमारा काम है।


