DESK: होटल में सेक्स रैकेट का धंधा चल रहा था. इसकी सूचना मिली तो पुलिस ने छापेमारी कर दी. होटल के कमरे से पुलिस ने तीन लड़कियों और 5 युवकों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा. यह कार्रवाई पुलिस ने संभल जिले के गुन्नौर में की.
पुलिस को सूचना मिली थी कि बबराला में मुख्य चौक से चंद कदमों की दूरी पर बबराला-बदायूं हाईवे पर एक होटल में सैक्स रैकेट चल रहा है. जब पुलिस होटल पहुंची तो होटल के अलग-अलग कमरों में युवक-युवतियां मिले. ज्यादातर युवक-युवतियां आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए. इस दौरान कई ने भागने की कोशिश की.
छापेमारी के बाद पुलिस सभी को थाना लेकरआई. इस दौरान पुलिस ने लड़के और लड़कियों के परिजनों को बुलाया. जिसके बाद चेतावनी देते हुए छोड़ दिया. छापेमारी के बाद सैकड़ों लोग थाने के पास पहुंचे हुए थे. जब उनको सभी को छोड़ने की जानकारी हुई तो पुलिस पर सवाल उठाने लगे. लोगों ने कहा कि सभी को जेल भेजने के बदले पुलिस चेतावनी देकर छोड़ रही है. यही कारण है कि इस होटल में लंबे समय से सेक्स रैकेट का धंधा चल रहा था. इस होटल में पिछले साल भी छापेमारी के दौरान कई लोगों को पकड़ गया था. लेकिन आजतक धंधा बंद नहीं हुआ.