DESK: उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव अब बिना ओबीसी आरक्षण के समय पर होगा। इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने यह फैसला सुनाया है। हाईकोर्ट के इस फैसले का जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद ललन सिंह ने स्वागत किया है। बीजेपी पर हमला करते हुए ललन सिंह ने कहा कि भाजपा का आरक्षण विरोधी चेहरा उजागर हुआ है।
जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मुंगेर लोकसभा क्षेत्र से जदयू सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने इसे लेकर बीजेपी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि "बिहार में भाजपाई साज़िश नाकाम हुई, उत्तरप्रदेश में भाजपा सरकार बेनकाब। स्पष्ट है कि इनके नेता @narendramodi जी का पिछड़ा चेहरा बनावटी और केवल दिखावा है।
ललन सिंह ने कहा कि बीजेपी का आरक्षण विरोधी चेहरा उजागर हो गया है। बीजेपी शासित राज्यों में आरक्षण का यही हश्र है। बिहार में @NitishKumar जी ने साबित कर दिया है कि उनके रहते आरक्षण व्यवस्था में कोई छेड़छाड़ नहीं कर सकता। अतिपिछड़ा आरक्षण व्यवस्था के साथ बिहार में नगर निकाय चुनाव संपन्न हो रहा है।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव को लेकर लखनऊ बेंच ने फैसला सुनाते हुए ओबीसी आरक्षण के बिना समय पर चुनाव कराने का निर्देश दिया। अब ओबीसी के लिए आरक्षित सभी सीटें अब जनरल मानी जाएगी। कोर्ट के इस फैसले से राज्य सरकार को बड़ा झटका लगा है। 5 दिसंबर को जारी ड्राफ्ट नोटिफिकेशन को खारिज किया गया है।