SAMASTIPUR: बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद शराब माफिया अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं और शराब तस्करी का नया-नया तरीका इजाद कर रहे हैं। ताजा मामला समस्तीपुर के शिवाजी नगर स्थित अस्थल चौक का है जहां वाहन जांच के दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है।
शराब के धंधेबाजों ने तस्करी का नया तरीका अपनाया। शराब तस्कर कबाड़ से भरे ट्रक में छिपाकर 332 कार्टून विदेशी शराब ले जा रहे थे। तभी वाहन चेकिंग के दौरान ये पुलिस के हत्थे चढ़ गये। पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया और ट्रक को भी जब्त कर लिया।
हथौड़ी थानाध्यक्ष विशाल कुमार सिंह ने बताया कि ट्रक पर कबाड़ में छिपाकर शराब लाने की गुप्त सूचना मिली थी जिसके बाद पुलिस ने त्वरीत कार्रवाई करते हुए ट्रक को जब्त किया। फिलहाल गिरफ्तार तीनों शराब तस्करों से पुलिस पूछताछ कर रही है। शराब की यह खेप किसका है और कहां से लाई गई इसका अब तक पता नहीं चल पाया है। फिलहाल पुलिस ने मद्य निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।