SAMASTIPUR : इस वक़्त एक ताजा मामला समस्तीपुर जिले से सामने आ रहा है, जहां संदेहास्पद स्थिति में एक विवाहिता की मौत हो गई है. महिला की मौत के बाद उसके परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस इस घटना की छानबीन में जुटी हुई है.
घटना समस्तीपुर जिले के पटोरी थाना इलाके की है, जहां टारा धमनगांव में एक विवाहिता की संदेहास्पद मौत की घटना सामने आई है. मृतक महिला के के पिता का कहना है कि दहेज के लिए उनकी बेटी की हत्या की गई है. इससे पहले भी ससुरालवालों ने एक चार चक्का की गाड़ी की मांग की थी. गाड़ी दिए जाने के बावजूद भी फिर से एक नई गाड़ी देने की मांग करने लगे.
लड़की के पिता ने आगे कहा कि पहले भी उनकी बेटी को जहर देने की भी कोशिश की गई थी. आखिरकार उन्होंने उनकी बच्ची को मार डाला. इस घटना की सूचना मिलते ही मृतक महिला के घर में कोहराम मच गया है. घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.
इधर घटना की सूचना मिलते ही फ़ौरन मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. उन्होंने मृतक महिला की डेड बॉडी को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल में भेजा है. पटोरी के थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार का कहना है कि आरोपी ससुरालवालों की गिरफ़्तारी के लिए पुलिस प्रयासरत है.