समस्तीपुर में 12 लाख की लूट, दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक से रुपये लूटकर क्रिमिनल फरार

समस्तीपुर में 12 लाख की लूट, दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक से रुपये लूटकर क्रिमिनल फरार

DESK : इस वक्त की बड़ी खबर समस्तीपुर से आ रही है, जहां बेखौफ अपराधियों ने हथियार के बल पर दिनदहाड़े बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया और आसानी से मौके से फरार हो गए. 

 मुफ्फसिल थाना इलाके के विशनपुर स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा से अपराधियों ने 12 लाख की लूट को अंजाम दिया है. मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि मंगलवार की दोपहर तीन की संख्या में आए हथियारबंद अपराधियों ने फिल्मी तरीके से बैंक में एंट्री किया और हथियार के बल पर बैंक में मौजूद बैंककर्मियों को कब्जे में ले लिय. 

इसके बाद अपराधियों ने लॉकर की चाभी ले ली और उसमें रखे सभी रुपये लूट कर आसानी से चलते बने. इस दौरान अपराधियों ने बैंक में मौजूद ग्राहकों को भी गोली मारने की धमकी दी. अपराधियों के जाने के बाद बैंक के बैंककर्मियों ने पुलिस को सूचना दी. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच बैंककर्मियों और ग्राहकों से पूछताछ कर रही है.