1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 08 Oct 2023 08:23:57 PM IST
- फ़ोटो
SAMASTIPUR: समस्तीपुर में कपड़ा दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। घटना मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के गंगापुर गांव की है जहां हथियारबंद अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया। मृतक की पहचान हलई ओपी क्षेत्र निवासी राजेश कुमार के 28 वर्षीय बेटे दीपक कुमार के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है।
पुलिस ने बताया कि मृतक जुआ खेलता था और इसी को लेकर हुए विवाद के बाद यह घटना हुई। बताया जाता है कि दीपक शनिवार की सुबह दुकान के लिए निकला था जिसके बाद देर रात उसे गोली मारे जाने की बात परिजनों को मिली। आनन-फानन में परिजन उसे अस्पताल ले गये लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। शव का पोस्टमार्टम के बाद उसे परिजनों को सौंपा गया। परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे है। वही पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है।