SAMASTIPUR:समस्तीपुर के रोसड़ा निवासी एक युवक को एनआईए की टीम अपने साथ बेंगलुरु ले गयी है। उस पर आरोप है कि सोशल मीडिया के माध्यम से बेंगलुरु में रहने वाली एक शादीशुदा महिला से उसने दोस्ती की। जिसके बाद महिला और युवक दोनों घंटों एक दूसरे से फोन पर बात करने लगे और चैट भी करने लगे।
यह सब कुछ पिछले कई महीनों से चल रहा था लेकिन जब इस बात की जानकारी महिला के पति को हुई तो उन्होंने पत्नी और युवक दोनों को समझाया और बात नहीं करने की हिदायत दी। कहा कि यदि अब यदि दोनों बातचीत किये तो अच्छा नहीं होगा। महिला दोस्त के पति की धमकी मिलने से युवक गुस्सा हो गया और उसने महिला दोस्त के पति को फंसाने का फैसला लिया।
समस्तीपुर के रोसड़ा में बैठकर उसने एक धमकीभरा ईमेल महिला के पति के नाम से बेंगलुरु में एनआईए को भेज दिया। जिसमें महिला साथी के पति का मोबाइल नंबर भी लिख दिया। ईमेल मिलने के बाद एनआईए ने महिला के पति को पूछताछ के लिए दफ्तर बुलाया। एनआईए ने जब पूछताछ की तब उसने बताया कि उसे फंसाने की किसी ने साजिश रची है। इसमें उसका कोई हाथ नहीं है। उसने तो किसी को मेल भी नहीं किया है।
एनआईए ने जब मामले की जांच शुरू की और साइबर सेल को इसमें लगाया। जिसके बाद इमेल आईडी का आईपी एड्रेस ट्रैक किया गया तो वह समस्तीपुर के रोसड़ा का निकला। फिर क्या था बेंगलुरु पुलिस रोसड़ा पहुंच गयी जहां से धमकीभरा इमेल भेजने वाले शख्स को गिरफ्तार किया और उसे अपने साथ लेकर बेंगलुरु रवाना हुई। इलाके के लोगों को भी यह पता ही नहीं चल सका था कि आखिर युवक को क्यों गिरफ्तार किया गया है। लेकिन जब इसके बारे में जानकारी हुई तो वो भी दंग रह गये।