SAMASTIPUR: लोजपा नेता संतोष तिवारी उर्फ अन्नु तिवारी हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। पुलिस ने मुख्य आरोपी अमन कुमार उर्फ कारगिल को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। अमन की गिरफ्तारी हरियाणा के गुरुग्राम से हुई है। जिसकी निशानदेही पर हत्याकांड में शामिल दो अन्य आरोपियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
गौरतलब है कि बीते 26 मार्च को वैनी ओपी क्षेत्र के रेपूरा गांव में पूसा की प्रखंड प्रमुख रविता तिवारी के पति लोजपा नेता अन्नू तिवारी की घर में घुसकर गोलियों से छलनी कर अपराधियों ने उनकी हत्या कर दी थी। इस मामले में पुलिस लगातार तकनीकी अनुसंधान करते हुए गुरुग्राम हरियाणा से मुख्य आरोपी अमन कुमार उर्फ कारगिल को गिरफ्तार कर लिया।
हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि हत्या का आरोपी कारगिल अन्नू तिवारी का ही सहयोगी था। इस बार होने वाले पंचायत चुनाव में कारगिल अपनी मां को रेपुरा से पंचायत समिति का चुनाव लड़ाना चाहता था लेकिन अन्नू तिवारी की पत्नी वर्तमान में यही से चुनाव जीती थी और प्रखंड प्रमुख भी बनी थी। इस बार भी अन्नू तिवारी की पत्नी ही चुनाव लड़ने वाली थी इसलिए अन्नू तिवारी और कारगिल के बीच इसे लेकर विवाद हो गया था। अन्नू तिवारी काफी नाराज था और 10-15 दिन पहले कारगिल को अपने घर पर बुलाकर गाली गलौज की थी और धमकी भी दिया था। इसी बात से गुस्साएं अमन उर्फ कारगिल ने संतोष उर्फ अन्नू तिवारी की हत्या उसी के घर कर दी।