1st Bihar Published by: Updated Thu, 21 Jan 2021 07:28:17 AM IST
- फ़ोटो
SAMASTIPUR: इस वक्त की बड़ी खबर समस्तीपुर से आ रही है. अपराधियों ने वार्ड सदस्य की गोली मारकर हत्या कर दी. यह घटना दलसिंहसराय के पुरवारीपट्टी की घटना है.
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि बाइक सवार अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. गोली मारने के बाद अपराधी फरार हो गए. उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, लेकिन उनकी मौत हो गई है.
दुकान से लौट रहा था घर
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि कैलाश साह आटा चक्की भी चलाते थे. वह दुकान से लौट रहे थे. इस दौरान ही अपराधियों ने कैलाश साह की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस घटनास्थल पर पहुंची गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.