SAMASTIPUR: सीओ ऑफिस के पीछे सेक्स रैकेट का धंधा चल रहा था. इसकी जब सूचना मिली तो पुलिस ने होटल में छापेमारी कर दी. होटल से पुलिस ने कई युवक और युवतियों को आपत्तिजनक स्थिति में पकडा है. यह कार्रवाई पुलिस ने समस्तीपुर के दलसिंहसराय में की है.
सभी आपत्तिजनक स्थिति में
पुलिस ने प्रशिक्षु आईपीएस के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी की तो होटल के कमरे में कई युवक और युवती आपत्तिजनक स्थिति में थे. वहा से कई सामान भी आपत्तिजनक बरामद हुआ है. सभी को पुलिस ने हिरासत में लेकर थाना आई.
होटल मालिक का बेटा गिरफ्तार
पुलिस ने होटल सिद्धि विनायक होटल के मालिक के बेटे को भी गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि इस होटल में कई साल से सेक्स रैकेट का धंधा चल रहा था. इस छापेमारी में तीन लड़के और तीन लड़़कियां होटल के कमरों में मिले. छापेमारी के दौरान होटल का मालिक फरार हो गया. इस छापेमारी के बाद होटल कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है. बता दें कि कुछ दिन पहले ही समस्तीपुर के स्टेशन रोड में भी पुलिस ने होटलों में छापेमारी की थी. वहां पर भी सेक्स रैकेट का धंधा चल रहा था.