फिलहाल सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की नहीं बढ़ेगी राशि, सीएम नीतीश ने राज्य की वित्तीय स्थिति से कराया वाकिफ़

फिलहाल सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की नहीं बढ़ेगी राशि, सीएम नीतीश ने राज्य की वित्तीय स्थिति से कराया वाकिफ़

PATNA : बिहार सरकार फिलहाल सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की राशि में वृद्धि नहीं करेगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा में खुद इसकी जानकारी देते हुए वित्तीय संसाधनों का हवाला दिया है। विधानसभा में आरजेडी विधायक अब्दुल बारी सिद्धकी सहित अन्य विधायकों की तरफ से दिए गए ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्पष्ट तौर पर कहा कि सरकार एपीएल और बीपीएल के बीच विभाजन किए हुए सामाजिक तौर पर कमजोर लोगों को आर्थिक मदद मुहैया कराने को कटिबद्ध है। लेकिन बिहार सरकार की वित्तीय स्थिति विकसित राज्यों जैसी नहीं है लिहाजा शुरुआती दौर में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की राशि और ज्यादा नहीं बढ़ाई जा सकती। आरजेडी विधायक अब्दुल बारी सिद्धकी ने विधानसभा में सरकार से यह पूछा था कि आधार कार्ड नहीं होने की वजह से सामाजिक तौर पर कमजोर जिन लोगों को पेंशन सुरक्षा योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है उन तक सरकार कैसे आर्थिक मदद पहुंचाएगी समाज कल्याण मंत्री के जवाब से संतुष्ट नहीं होने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद विधानसभा में खड़े होकर इस संबंध में विस्तृत जानकारी दी। पटना से गणेश सम्राट की रिपोर्ट