पटना में नगर निगम की लापरवाही से खुला मेनहोल बना जानलेवा, नाले में गिरा बच्चा पहली उड़ान बनी आखिरी सफर, सऊदी नौकरी पर निकले युवक ने फ्लाइट में दम तोड़ा, विदेश में नौकरी का सपना रह गया अधूरा जमुई में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, जंगल से 24 सिलेंडर बम बरामद भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, महिला की मौत, 6 की हालत गंभीर Patna News: पटना एयरपोर्ट के लिए जारी हुआ नया आदेश, उल्लंघन किया तो होगी कड़ी कार्रवाई बेगूसराय में टला बड़ा हादसा: चलती ट्रेन के इंजन में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचायी अपनी जान गांधी सेतु पर ट्रक और पिलर के बीच फंसा बाइक सवार, ट्रैफिक पुलिस ने किया रेस्क्यू AI in election: AI की चालबाज़ी से उलझे बिहार के वोटर! फर्जी कॉल्स-Deepfake से फैला भ्रम, अब चुनाव आयोग कसेगा शिकंजा! प्यार के लिए लड़का बना लड़की, अब पति किन्नर से शादी की जिद पर अड़ा Bihar politics : तेजस्वी ने किया 'महिला संवाद' पर हमला, जदयू का पलटवार...क्या महिलाओं की तरक्की से डरते हैं नेता प्रतिपक्ष?
DARBHANGA : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाधान यात्रा पर निकले हुए हैं। सीएम के इस यात्रा का आज सातवां दिन है। आज के दिन सीएम दरभंगा पहंचे हुए हैं। इस दौरान वो कई तरह के सरकारी योजनाओं की समीक्षा, उद्धघाटन और शिलान्यास करने वाले हैं। इस दौरान सीएम किसी भी लोगों से सीधे तरीके से मिलने से परहेज कर रहे हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने इस समाधान यात्रा में सिर्फ पहले से तय लोगों से मिल रहे हैं और उनकी बातों को सुन रहे हैं। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला सीएम के इसी यात्रा से निकल कर सामने आ रहा है। यहां एक युवक पर सीएम की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों द्वारा बल का प्रयोग किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी समाधान यात्रा को लेकर दरभंगा पहुंचे हैं। सीएम के इस यात्रा को देखने एक युवक पहुंचा और वह अपनी बातों को लेकर सीएम से गुहार लगाने की कोशिश करने लगा। लेकिन, सीएम की सुरक्षा में वहां पहले से तैनात पुलिसकर्मी द्वारा युवक को रोका गया। इस दौरान युवक के ऊपर जमकर लाठीचार्ज भी किया गया।
बता दें कि, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 14वीं बार बिहार की यात्रा पर निकले हुए हैं। सीएम की यह पहली यात्रा है जिसमें वो सीधे तौर पर किसी ने मिलने से परहेज कर रहे हैं। यहां तक की सीएम अपनी इस यात्रा में जनप्रतिनिधियों से सीधा नहीं मिल रहे हैं। सीएम के यात्रा में यदि कोई जनप्रतिनिधि शामिल हो भी रहे हैं तो वह पहले से तय विषयों पर ही सीएम से अपनी बात रख रहे हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि, सीएम के इस यात्रा से बिहार के जनता को भी दूर रखा गया है। इस यात्रा में सीएम सिर्फ और सिर्फ जीविका दीदियों से ही मिल रहे हैं। सीएम के इस यात्रा को 'समाधान यात्रा' का नाम दिया गया है।
गौरतलब हो कि, सीएम का यह कार्यक्रम 07 फरवरी तक चलना है। इस दौरान नीतीश कुमार राज्य के विभिन्न जिलों में जाकर वहां चल रहे सरकारी कार्यों का समीक्षा करेंगे। सीएम नीतीश इस दौरान कहीं भी कोई बड़े जनप्रतिनिधि से नहीं मिल रहे हैं। उनकी मुलाकात वहां कार्य कर रही जीविका दीदी के साथ रखा गया है। नीतीश अबतक चंपारण, वैशाली, सारण, मधुबनी की यात्रा कर चुके हैं, अब आज वो दरभंगा में मौजूद हैं।