PATNA: मुसलमानों का पर्व बकरीद कल 29 जून को है। इसे लेकर पटना में बाजारों की रौनक बढ़ गयी है। बकरीद में मुस्लिम समुदाय के लोग बकरे की कुर्बानी देते है। बकरे की डिमांड बढ़ी तो दाम भी आसमान तक पहुंच गया। पटना के जगदेव पथ स्थित बकरी मार्केट में अहले सुबह से ही लोगों की भारी भीड़ देखी जा रही है।
इस मार्केट में दूसरे राज्यों से बकरियों को लाया गया है जिसकी बिक्री खूब हो रही है। वैसे तो बकरी मार्केट में सलमान और शाहरुख खान की डिमांड हर साल देखने को मिलती है लेकिन इस बार इस मार्केट में उत्तर प्रदेश के डॉन रहे अतीक अहमद की भी एंट्री हो गयी है। इन नामों के बकरे की कीमत अधिक है। सलमान, शाहरुख, अतीक अहमद और शेर खान ये चार बकरों की कीमत 6 लाख रुपये रखी गयी हैं। ऐसे में एक बकरे की कीमत डेढ लाख रुपये है। बकरीद पर इन बकरों की हाई डिमांड है।
वैसे तो बकरी बाजार में बकरे की कीमत 8 हजार से स्टार्ट है लोग अपनी जरूरतों के मुताबिक बकरा खरीद रहे हैं। पटना के बकरी बाजार में तोपपरी और बरबरा नस्ल के बकरे की डिमांड ज्यादा है। बकरों की नस्ल के अनुसार उनकी कीमत रखी गयी है। बकरी बाजार में लोगों का हुजूम उमड़ा हुआ है।