ब्रेकिंग न्यूज़

एक बोरी सिक्का लेकर बेटी को स्कूटी दिलाने पहुंचा पिता, हैरान शोरूम के कर्मचारी ने किया स्वागत Bihar News: बिहार में चेकिंग के दौरान CRPF जवानों और दारोगा के परिवार के बीच मारपीट, बीच सड़क पर खूब चले लात-घूंसे; वीडियो वायरल Bihar Election 2025: ‘सरकार बनी तो 20 महीने में चीनी मिल चालू करेंगे’, दरभंगा में तेजस्वी यादव की बड़ी घोषणा Bihar Election 2025: ‘सरकार बनी तो 20 महीने में चीनी मिल चालू करेंगे’, दरभंगा में तेजस्वी यादव की बड़ी घोषणा मंत्री अशोक चौधरी और JDU महासचिव रंजीत झा का जहानाबाद में जनसंपर्क, कहा- CM नीतीश के नेतृत्व में विकसित बिहार का सपना हो रहा साकार Bihar Election 2025: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की दहाड़, नाम लिए बिना पाकिस्तान को कुत्ते की पूंछ बताया Bihar Election 2025: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की दहाड़, नाम लिए बिना पाकिस्तान को कुत्ते की पूंछ बताया देश मे अमन शांति बनाए रखने के लिए महागठबंधन की सरकार जरूरी: मुकेश सहनी देश मे अमन शांति बनाए रखने के लिए महागठबंधन की सरकार जरूरी: मुकेश सहनी Bihar Election 2025: बिहार में चुनाव प्रचार करेगी अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी, 20 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की

सहरसा में युवक की गोली मारकर हत्या, बेगूसराय में पीट-पीटकर ली युवक की जान

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 03 Oct 2023 08:43:07 PM IST

  सहरसा में युवक की गोली मारकर हत्या, बेगूसराय में पीट-पीटकर ली युवक की जान

- फ़ोटो

SAHARSA/ BEGUSARAI: सहरसा में घर से बाजार के लिए निकले युवक की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। वही बेगूसराय में भी एक युवक को पीट-पीटकर मार डाला। हत्या का आरोप मृतका की पत्नी ने पिता, भाई और मां पर लगाया है। फिलहाल दोनों ही मामले की जांच में पुलिस जुट गयी है। इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। 


सबसे पहले बात सहरसा की करते हैं जहां युवक की बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। युवक घर से बाजार जा रहा था तभी बेखौफ अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया। घटना सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र की है। मृतक की पहचान सलखुआ थाना क्षेत्र के उटेसरा गांव निवासी अमरेश कुमार के पुत्र अभिषेक कुमार के रूप में हुई है। घटना सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के हाई स्कूल छठ पोखर के समीप की बताई जा रही है। जहाँ बाईक सवार बेख़ौफ अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है। हत्या की घटना से ईलाके में सनसनी फैल गई। 


गोली मारे जाने के बाद युवक को अनुमण्डल अस्पताल सिमरी बख्तियारपुर लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के पिता अमरेश कुमार ने बताया कि अभिषेक किसी काम को लेकर घर से मार्केट की ओर निकला था, इसी दौरन किसी ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी जिसकी जानकारी पुलिस के द्वारा उन्हें दी गई। इधर, अचानक युवक की मौत खबर की परिजनों को मिलते ही उनके बीच कोहराम मच गया और चीख पुकार होने लगी। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुँची और पड़ताल में जुट गई। फिलहाल पुलिस युवक का शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की छानबीन शुरू की।


वही बेगूसराय में एक युवक की हत्या उसके पिता, भाई और मां ने पीट-पीटकर कर दी है। यह आरोप मृतक की पत्नी ने अपने सास-ससुर और देवर पर लगाया है। मृतक की लाश गांव के बाहर पानी भरे चौर से पुलिस ने बरामद किया है। मृतक की पत्नी ने मृतक के भाई पिता और मां पर आपसी विवाद में पीट-पीट कर हत्या कर शव को चोर में फेंकने का आरोप लगाया है। दरअसल बखरी थाना क्षेत्र के बारैया गांव निवासी कमलेश्वरी सदा का 35 वर्षीय पुत्र राजन कुमार 1 अक्टूबर की रात से लापता हो गया था। मृतक की पत्नी पिछले 20 दिनों से अपने मायके खगड़िया में रह रही थी। 


राजन के लापता होने की सूचना 2 अक्टूबर की सुबह पत्नी को जब मिली तो उसने 2 अक्टूबर की शाम बखरी थाना में अपने सास-ससूर और देवर पर अपने पति की हत्या कर शव को छुपाने का आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत दर्ज की। शिकायत मिलते ही बखरी थाना पुलिस हरकत में आई और खोजबीन के बाद आज दोपहर गांव के बाहर पानी भर चौर से राजन का शव बरामद किया गया। परिजनों के अनुसार आपसी विवाद ओर घर में शराब को लेकर विवाद की वजह से राजन की पीट-पीट कर बेहरमी से हत्या कर शव को फेंक दिया गया था। फिलहाल पुलिस शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। मृतक के साले ने बताया कि खगड़िया में उसे कल दोपहर जानकारी मिली जिसके बाद बखरी थाना पुलिस को इसकी सूचना दी गई उसके बाद पुलिस ने खोजबीन कर शव को बरामद किया गया।