1st Bihar Published by: RITESH HUNNY Updated Tue, 04 Jul 2023 05:42:28 PM IST
- फ़ोटो
SAHARSA: बिहार के सहरसा जिले में एक सनकी बाप ने घरेलू विवाद में 9 साल की बड़ी बेटी की कुदाल से काटकर हत्या कर दी। जबकि दूसरी छोटी बेटी को भी कुदाल से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल बच्ची को आनन-फानन में ईलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना पतरघट ओपी क्षेत्र के जम्हरा टोला वार्ड 10 का है।
मृत बच्ची की पहचान 9 वर्षीय निशा कुमारी के रूप में हुई है जबकि घायल बहन की 7 वर्षीय शिखा कुमारी के तौर पर हुई है। वहीं आरोपी पिता मनोज सदा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि घरेलू विवाद को लेकर आरोपी पिता मनोज सदा और उसकी पत्नी के बीच लड़ाई हुआ था। इसी दौरान आरोपी मनोज सदा ने कुदाल से पहले अपनी बड़ी बेटी को काटकर मौत के घाट उतार दिया और बाद में अपनी छोटी बेटी को कुदाल से काटकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया।
इधर घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया। मुख्यालय डीएसपी एजाज हाफिज मणि ने बताया कि आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है वही घटनास्थल से घटना में प्रयुक्त कुदाल को भी जब्त कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।