SAHARSA : बिहार में कोरोना काल में भी तेजी से बढ़ती आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर लागू लॉकडाउन के बीच सहरसा में अपराधियों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. अपराधियों ने एक शख्स का गला का गला रेतकर उसकी हत्या कर दी है. सहरसा पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
वारदात सहरसा जिले के सदर थाना इलाके की है. जहां नरियार वार्ड नं० 2 में बीती रात बदमाशों ने एक वृद्ध की गला रेतकर हत्या हत्या कर दी. मृतक की पहचान सुखदेव रजक (55 साल) के रूप में की गई है. बुजुर्ग की निर्मम हत्या की घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है.
घटना की जानकारी मिलते ही सदर एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी डॉग स्क्वायड की टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेते हुए मामले के जांच में जुट गए. घटना के संबंध में सदर एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी ने बताया कि नरियार निवासी सुखदेव रजक नामक व्यक्ति की गला रेता शव पुलिस ने बरामद किया है.
फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. वहीं उन्होंने कहा कि इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है और मामले की छानबीन की जा रही है. मौके पर सदर एसडीओपी प्रभाकर तिवारी के अलावा सदर थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे.