बिहारः Whatsapp पर लगाई कमिश्नर की फोटो, DM को मैसेज कर पैसे मांगे साइबर ठग; केस दर्ज

बिहारः Whatsapp पर लगाई कमिश्नर की फोटो, DM को मैसेज कर पैसे मांगे साइबर ठग; केस दर्ज

SAHARSA: साइबर ठग पुलिस-प्रशासन की सख्ती के बाद भी ठगी से बाज नहीं आ रहे. लोग एक तरीके को लेकर जागरूक हो जा रहे तो ये अपराधी दूसरा तरीका खोज ले रहे है. अब साइबर अपराधी ने नया तरीका निकल लिया , ठगों ने कमिश्नर की की फोटो लगाकर Whatsapp से ठगी कर रहे हैं. बता दे बिहार के सहरसा जिले से यह मामला सामने आया है जहां साइबर अपराधियों ने कमिश्नर का फोटो लगाकर DM को मैसेज भेजकर पैसे की मांग की है.


बता दें कोसी प्रमंडलीय आयुक्त मनोज कुमार की तस्वीर व्हाट्सएप प्रोफाइल में लगा कर मधेपुरा के जिला पदाधिकारी से पैसा मांगने का मामला सामने आया है. जिसके बाद आयुक्त के निजी सचिव मुकेश पासवान के आवेदन पर सदर थाना में मामला दर्ज किया गया है. दिए आवेदन में उन्होंने कहा कि आयुक्त की तस्वीर लगा कर किसी असामाजिक तत्व के द्वारा डीएम से राशि की मांग की गई. इस बात का खुलासा तब हुआ जब डीएम ने कमिश्नर को दूरभाष से सूचना दी. 


यह मामला 23 जून का है. 23 जून को मोबाइल नंबर 8939815645 से व्हाट्सएप पर प्रमंडलीय आयुक्त का फोटो का स्टेटस लगा कर व्हाट्सएप चैट के जरिए से मधेपुरा डीएम से अवैध ढंग से दस हजार रुपए की मांग की गई. जिसकी सूचना जिला पदाधिकारी मधेपुरा द्वारा प्रमंडलीय आयुक्त को दूरभाष से दी गई.