1st Bihar Published by: RITESH HUNNY Updated Thu, 20 Jul 2023 10:14:13 PM IST
- फ़ोटो
Saharsa: सहरसा से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। जहां हथियार से लैस बाइक सवार बेखौफ चार अपराधियों ने एक युवक को गोली मारकर 19 हजार रुपये और मोबाईल लूट लिए। घटना सदर थाना क्षेत्र के कहरा और बेल्हा टोला के बीच की है।
जहां चार की संख्या में आए अपराधियों ने लूटपाट के दौरान सिरादेयपट्टी निवासी रविंद्र यादव को गोली मार दी। उनके पास से 19 हजार रुपए व मोबाईल लूट लिया। आनन-फानन में परिजन रविन्द्र यादव को अस्पताल ले गये। जहां इलाज चल रहा है। रविन्द्र यादव की जांघ में गोली मारी गयी है। सूचना मिलते ही सदर थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू की।