सहरसा में अपराधी बेलगाम: हथियार के बल पर बाइक की लूट, विरोध करने पर जमकर मारपीट

सहरसा में अपराधी बेलगाम: हथियार के बल पर बाइक की लूट, विरोध करने पर जमकर मारपीट

SAHARSA: सहरसा में अपराधी बेलगाम हो गये हैं। इस बार अपराधियों ने मोटरसाइकिल ही लूट ली। इसका विरोध करने पर बदमाशों ने बाइक के मालिक की जमकर पिटाई कर दी। घटना सोनवर्षा राज-सिमरी बख्तियारपुर सड़क मुख्य मार्ग पर सुगमा-मुरली के बीच की है जहां एक बाईक पर सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने हथियार के बल पर सिमरी बख्तियारपुर से सोनबरसा जा रहे युवक को निशाना बनाया।


बदमाशों ने हथियार दिखाकर बाईक लूट लिया और मौके से फरार हो गए। बाईक सवार सौर बाजार थाना क्षेत्र के तीरी पंचायत अंतर्गत लक्ष्मिनियां गांव निवासी मो० कियाम के पुत्र मो मिस्टर ने थाना में लिखित आवेदन देकर बाईक लूट की शिकायत किया है। दिए आवेदन में पीड़ित ने कहा है कि मैं अपने बाईक बीआर 19 एन 9177 अपाची से सिमरी बख्तियारपुर से सोनबरसा राज जा रहा था। इसी दौरान मुरली-सुगमा चौक के बीच पीपल पेड़ के पास एक आपाची बाईक पर सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने हथियार दिखाकर रोक लिया और जान मारने की धमकी देकर बाईक छीन लिया। 


बाईक देने में आनाकानी करने पर गाली-गलौज करते हुए मारपीट की गयी। बाईक लूटने के बाद बदमाश पीछे की ओर निकल गए। घटना के बाद पीड़ित ने बनमा ईटहरी थाना में लिखित आवेदन देकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित बाईक बरामदगी की गुहार लगाई है। वहीं इस संबंध में ओपी प्रभारी ज्योतिष कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है, मामले की छानबीन की जा रही है।