SAHARSA: अपराधियों ने जदयू नेता की गोली मारकर हत्या कर दी है. मृतक विनोद चौरसिया पूर्व प्रमुख भी थे.
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि विनोद नौहट्टा से अपने घर जाने वाले थे. वह इस दौरान चाय पीने के लिए नौहट्टा चौक पर रूके. इस दौरान ही अपराधियों ने गोलियों की बौछार कर दी.
गंभीर स्थिति में उनको सहरसा में एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. विनोद जदयू प्रखंड अध्यक्ष सत्तर कटैया थे. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुटी है. इस घटना के बाद तनाव का माहौल हो गया है.