SIWAN: पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन का बेटा ओसामा शहाब सीवान जेल में बंद हैं। ओसामा की जमानत के लिए पैसे की मांग की जा रही है। ओसामा की मां हिना शहाब ने इस संबंध में सीवान एसपी को आवेदन दिया है और मामले की जांच की मांग की है। हिना शहाब ने कहा कि उनके बेटे ओसामा शहाब की छवि को धूमिल करने की कोशिश की जा रही है।
एसपी को लिखे पत्र में हिना शहाब ने कहा कि उनके बेटे को बदनाम करने की साजिश हो रही है। ओसामा शहाब की जमानत के लिए फोन पर पैसे की मांग की जा रही है। उन्होंने सीवान एसपी शैलेश कुमार सिन्हा से मामले जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है। हिना शहाब ने कहा कि मेरे पुत्र ओसामा शहाब का करियर खराब करने के लिए उसके खिलाफ झूठा आरोप लगाकर जेल में डलवा दिया गया है। अब ओसामा के नाम पर जमानत के लिए पैसा मांगा जा रहा है। जो बिलकुल गलत बात है।
हिना ने कहा कि हम अपने स्तर से यह पता लगाने में जुटे हैं कि आखिर यह काम कौन कर रहा है। हालांकि अभी तक इस संबंध में कोई सफलता नहीं मिल पाई है। यह किसकी हरकत है इसका खुलासा होना बहुत जरूरी है। इसलिए हमने सीवान एसपी को पत्र के माध्यम से इसे संज्ञान में लेने की अपील की गयी है और मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है। हिना शहाब ने बताया कि 8 नवम्बर को किसी शख्स ने स्व. शक्ति यादव के बेटे शिव शंकर यादव के मोबाइल पर कॉल कर 45 हजार रूपये की मांग की गयी है। यह कहा गया है कि ओसामा शहाब की जमानत में देना है।