शाह ने किया जनादेश का सम्मान, चुनाव में मेहनत करने वाले कार्यकर्ताओं का अभिनंदन

शाह ने किया जनादेश का सम्मान, चुनाव में मेहनत करने वाले कार्यकर्ताओं का अभिनंदन

DELHI : झारखंड का चुनाव परिणाम सामने आने के बाद बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की तरफ से पहली प्रतिक्रिया आयी है। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा है कि हम झारखंड की जनता की तरफ से दिए गए जनादेश का सम्मान करते हैं। अमित शाह ने चुनाव में मेहनत करने वाले बीजेपी कार्यकर्ताओं का अभिनंदन किया है।

अमित शाह ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि हम झारखंड की जनता द्वारा दिये गये जनादेश का सम्मान करते हैं।भाजपा को 5 वर्षों तक प्रदेश की सेवा करने का जो मौका दिया था उसके लिए हम जनता का हृदय से आभार व्यक्त करते हैं। भाजपा निरंतर प्रदेश के विकास के लिए कटिबद्ध रहेगी।सभी कार्यकर्ताओं का उनके अथक परिश्रम के लिए अभिनंदन।

इससे पहले झारखंड के सीएम रघुवर दास से रुझानों के बीच अपनी हार को कबूल कर लिया। उन्होनें कहा कि ये पीएम मोदी की नहीं मेरी हार है। उन्होनें कहा कि अभी तो रुझान है लेकिन अगर बीजेपी हारती है तो ये पूरी तरह से मेरी जिम्मेवारी होगी।

बता दें कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने झारखंड विधानसभा चुनावों के दौरान अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी। पांच चरणों में संपन्न हुए चुनाव में उन्होनें हर चरणों में दो-तीन जनभाओं को संबोधित किया। रघुवर सरकार की वापसी की लिए शाह ही नहीं पीएम मोदी ने भी पूरा जोर लगाया था। पीएम ने भी झारखंड में कई चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया था। लेकिन परिणाम बीजेपी के अनुकूल नहीं आ सकें। वैसे से झारखंड चुनाव में बीजेपी ने वोटों के परसेंटेंज में सभी पार्टियों को बहुत पीछे छोड़ दिया लेकिन वे उन्हें वोटों में तब्दील नहीं कर सकी। बीजेपी जहां रुझानों और परिणामों के बीच 25 सीटों पर सिमटती दिख रही है वहीं महागठबंधन को 46 सीटें मिलती दिख रही हैं।