PATNA : पटना नगर निगम के चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों की दो दिवसीय सांकेतिक हड़ताल पहले ही दिन समाप्त हो गई. सफाईकर्मियों के हड़ताल समाप्त करने की घोषणा नगर निगम चतुर्थवर्गीय कर्मचारी संघ ने की. अधिकारियों से बात करने के बाद हड़ताल समाप्त करने की घोषणा की गई.
बता दें कि सोमवार को 21 सूत्री मांगों की पूर्ति को लेकर सफाइकर्मी हड़ताल पर चले गए थे. सोमवार की सुबह से ही सफाईकर्मियों ने कामकाज ठप कर दिया था. नूतन राजधानी और कंकड़बाग अंचल में सफाईकर्मियों ने कार्य का बहिष्कार कर दिया था. इस वजह से सड़कों की सफाई और और नाला उड़ाही का काम बाधित हो गया था. हालांकि नगर निगम के अधिकारियों का दावा है कि सफाई का काम बाधित नहीं हुआ है.
बता दें कि 4300 कर्मचारियों एवं सफाई मजदूरों की सेवा स्थायी करने, 25 लाख रुपये दुर्घटना बीमा लागू करने, ईपीएफ की राशि, ईपीएफ कार्यालय में ब्याज सहित जमा करने, हर माह की पांच तारीख तक वेतन और पेंशन का भुगतान, छठा एवं सातवां वेतन पेंशन पुनरीक्षण के बकाए अन्तर राशि का भुगतान सहित 21 सूत्री मांगों की पूर्ति के लिए नगर निगम कर्मी हड़ताल पर जा रहे हैं.