ब्रेकिंग न्यूज़

गयाजी में किसान सम्मेलन का आयोजन, सूरज यादव ने किसानों की आवाज़ बनने का लिया संकल्प थाने के लॉकअप से फरार कैदियों को पुलिस ने दबोचा, चौकीदार और OD ऑफिसर पर सहरसा SP ने की कार्रवाई बाढ़ पीड़ितों के लिए मुआवजे की मांग: अनशन के दौरान RJD नेता की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में मिलने पहुंचे मनोज झा मुजफ्फरपुर: कॉलेज प्राचार्या पर महिला कर्मी की पिटाई और वसूली का आरोप, मानवाधिकार आयोग पहुंचा मामला पूर्णिया में NSD का नाट्य उत्सव: विद्या विहार स्कूल में 21-22 सितम्बर को विशेष प्रस्तुतियाँ बिहार में चुनावी सरगर्मी हुई तेज: शाह-नीतीश की मुलाकात के बाद JDU ने की बैठक, राहुल और तेजस्वी पर साधा निशाना अमित शाह का बेगूसराय दौरा, राहुल-लालू-तेजस्वी पर साधा जमकर निशाना पटना के गर्दनीबाग में 28.66 करोड़ से बनेगा आधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, क्रिकेट की 15 पिचों समेत जिम-हॉल की सुविधा BIHAR NEWS : 'एक दिन एक घंटा एक साथ’, बिहार में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान शुरू, गंगा तटवर्ती जिलों में पहुँचेगा स्वच्छता संदेश कल BJP के किस नेता का नंबर..? प्रशांत किशोर चौथा किस्त जारी करेंगे, दावा- जो फड़फड़ा रहा वो धाराशाई होकर गिर जाएगा

सदर अस्पताल में तड़प-तड़प कर मर गया कोरोना जांच के लिए आया मरीज, पत्नी गिड़गिड़ाती रही किसी ने कुछ नहीं किया

1st Bihar Published by: Updated Fri, 23 Apr 2021 07:00:43 PM IST

सदर अस्पताल में तड़प-तड़प कर मर गया कोरोना जांच के लिए आया मरीज, पत्नी गिड़गिड़ाती रही किसी ने कुछ नहीं किया

- फ़ोटो

MUZAFFARPUR : सरकारी अस्पताल में कोरोना जांच कराने के लिए आये एक मरीज ने अस्पताल के दरवाजे पर तड़प तड़प कर दम तोड़ गिया. उसकी पत्नी चीख चीख कर मदद की गुहार लगाती रही, सदर अस्पताल के किसी कर्मचारी ने उसकी ओर झांका तक नहीं. जिले के सबसे बडे सरकारी अस्पताल में हुई इस मौत ने कोरोना को लेकर सरकारी इंतजामों को एक बार फिर नंगा कर दिया है. 


दरअसल मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल में शुक्रवार को एक दंपति कोरोना जांच के लिए पहुंचे थे. अस्पताल में जांच के लिए आये लोगों की लंबी लाइन लगी थी. लिहाजा अपनी बारी की इंतजार कर रहे पति-पत्नी अस्पताल के प्रतीक्षालय में बैठ गये. 


कुछ देर बाद ही कुर्सी पर बैठा पति अचानक फर्श पर गिर गया औऱ तड़पने लगा. पति को फर्श पर गिरा तड़पते देख पत्नी चीखने-चिल्लाने लगी. महिला गिड़गिड़ाती हुई अस्पताल के लोगों से मदद की गुहार लगा रही थी. लेकिन अस्पताल का एक भी कर्मचारी उस ओऱ झांकने तक नहीं आया.  एक घंटे तक तडपने के बाद महिला के पति ने फर्श पर ही दम तोड़ दिया. 


उस व्यक्ति की मौत के बाद मेडिकल टीम वहां पहुंची. डॉक्टरों ने नब्ज देखा औऱ उसके मृत होने का एलान कर दिया. बेबस महिला चीखती चिल्लाती रही. महिला कह रही है कि अस्पताल प्रशासन के कारण उसके पति की मौत हो गयी. महिला ने बताया कि लगभग एक घंटे तक उसका पति फर्श पर पड़ा तड़पता रहा. वह बार-बार अस्पताल के लोगों से मदद की गुहाल लगा रही थी लेकिन कोई आगे नहीं आया. इसी बीच उसके पति ने दम तोड़ दिया. 


वैसे, सदर अस्पताल के दरवाजे पर एक व्यक्ति की तड़प तड़प कर मौत होने के बाद सिविल सर्जन ने अपने अधीनस्थों को डांटने-फटकारने की रस्म अदायगी की. सिविल सर्जन डॉक्टर सुरेंद्र कुमार चौधरी ने अस्पताल के मैनेजर प्रवीण कुमार को फटकार लगा कर मौत के दाग को छुड़ा लिया. उनकी फटकार के बाद अस्पताल के मैनेजर ने एंबुलेंस से डेड बॉडी को श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया.