बीजेपी कश्मीर पर दोहरी नीति ना अपनाए, सदानंद सिंह बोले.. भारतीय सांसदों को भी कश्मीर जाने की मिले इजाजत

बीजेपी कश्मीर पर दोहरी नीति ना अपनाए, सदानंद सिंह बोले.. भारतीय सांसदों को भी कश्मीर जाने की मिले इजाजत

PATNA : जम्मू कश्मीर के दौरे पर यूरोपीय सांसदों का पहुंचना बड़ा सियासी मुद्दा बनते जा रहा है। कांग्रेस ने यूरोपीय सांसदों के जम्मू-कश्मीर दौरे को लेकर बीजेपी और केंद्र सरकार को घेरा है। बिहार में कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता सदानंद सिंह ने कहा है कि बीजेपी जम्मू कश्मीर में दोहरी नीति अपना रही है।

कांग्रेस नेता सदानंद सिंह ने कहा है कि उनकी पार्टी यूरोपीय सांसदों के जम्मू-कश्मीर दौरे का स्वागत करती है लेकिन जब विदेशी सांसदों को जम्मू कश्मीर में जाने की इजाजत दी जा रही है तो फिर भारतीय सांसदों के घाटी पहुंचने पर पाबंदी क्यों लगाई गई है। सदानंद सिंह ने इसे देश की संसद और सांसदों का अपमान बताते हुए सरकार से जवाब मांगा है। 

सदानंद  सिंह ने कहा है कि जब कांग्रेस नेता राहुल गांधी और गुलाम नबी आजाद को जम्मू कश्मीर जाने से रोका गया और हवाई अड्डे से ही उन्हें वापस कर दिया गया तब सरकार की मंशा इसके पीछे क्या थी। कांग्रेस नेता ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर में सब कुछ ठीक नहीं है और दाल के अंदर कुछ काला जरूर है।