‘सदन में नहीं रहना है तो इस्तीफा दें तेजस्वी’ विधानसभा की कार्यवाही में शामिल नहीं होने पर भड़के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 22 Feb 2024 05:34:09 PM IST

‘सदन में नहीं रहना है तो इस्तीफा दें तेजस्वी’ विधानसभा की कार्यवाही में शामिल नहीं होने पर भड़के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा

- फ़ोटो

PATNA: बिहार विधानसभा के बजट सत्र से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने दूरी बना ली है। जन विश्वास यात्रा पर निकलने के कारण तेजस्वी यादव विधानसभा की कार्यवाही में शामिल नहीं हो रहे हैं। इसको लेकर सत्ताधारी बीजेपी ने आपत्ति जताई है। डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि जब नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को सदन की कार्यवाही में शामिल नहीं होना है तो उन्हें पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। 


डिप्टी सीएम और पथ निर्माण मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने तेजस्वी के सदन में नहीं आने पर जोरदार हमला बोला। विजय सिन्हा ने कहा कि पहली बार पथ निर्माण विभाग का बजट पेश करने का मौका मिला लेकिन सदन से पूर्व पथ निर्माण मंत्री और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव गायब रहे। उम्मीद थी कि सदन में चर्चा के दौरान उनके अनुभव से सदन को कुछ लाभ भी मिलेगा लेकिन ये बिहार के ऐसे नेता प्रतिपक्ष हैं जो सदन चलता है तो जनता के बीच विश्वास हासिल करने पहुंच जाते हैं और जब सदन बंद रहता है तो दिल्ली में विश्वास हासिल करते हैं।


उन्होंने कहा कि अपनी जिम्मेवारी का नेता प्रतिपक्ष द्वारा निर्वहन नहीं करना दुर्भाग्यपूर्ण है। जिंदगी के खेला में तो सफल नहीं हुए लेकिन कई झमेला को आमंत्रित कर दिए। उनके जिस विभाग के अंदर जाइए झमेला ही झमेला नजर आ रहा है। जो लोग जनता की गाढ़ी कमाई को लूटा और अकूत संपत्ति के मालिक बन गए। जनता ने जिन्हें सेवा करने का मौका दिया उन्होंने जनता के विश्वास को तोड़ने का काम किया है और अब जन विश्वास यात्रा कर रहे हैं। सत्र के दौरान अगर नेता प्रतिपक्ष सदन में नहीं रहते हैं तो उन्हें तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए। उन्हें लग रहा है कि उनकी की गई गड़बड़ियां उजागर हो जाएंगी इसलिए सदन छोड़कर भाग गए हैं।