सदन में सीएम नीतीश का 'सेक्स ज्ञान' मामला: कोर्ट में मामले की सुनवाई टली, अब इस दिन होगी हियरिंग

सदन में सीएम नीतीश का 'सेक्स ज्ञान' मामला: कोर्ट में मामले की सुनवाई टली, अब इस दिन होगी हियरिंग

MUZAFFARPUR: बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के दौरान जनसंख्या नियंत्रण को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सदन में महिलाओं के सामने जो कुछ कहा उसको लेकर उनकी खूब फजीहत हुई थी। सदन में मुख्यमंत्री के विवादित बयान के खिलाफ मुजफ्फरपुर के सीजेएम कोर्ट में परिवाद दायर कराया गया था, जिसपर आज सुनवाई नहीं हो सकी। अब मामले पर अलगी सुनवाई 1 दिसंबर को होगी।


दरअसल, मुजफ्फरपुर स्थित सीजेएम कोर्ट में सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ सुनवाई टल गई है। अब इस मामले में अगली सुनवाई आगामी 1 दिसंबर को होगी। सीएम नीतीश कुमार द्वारा महिलाओं को लेकर सदन में दिए गए विवादित बयान को लेकर उनके खिलाफ अधिवक्ता अनिल कुमार सिंह ने परिवाद दायर कराया था।


25 नवंबर को मामले पर सुनवाई होनी थी लेकिन ऐन वक्त पर सुनवाई टल गई। परिवादी सह अधिवक्ता अनिल कुमार सिंह ने बताया कि महीने का आखिरी शनिवार होने के कारण कोर्ट ने मामले की सुनवाई को टाल दिया है। सीजेएम कोर्ट में अब इस मामले पर आगामी 1 दिसंबर 2023 को सुनवाई होगी।