1st Bihar Published by: Ajit Kumar Updated Mon, 10 Apr 2023 03:26:05 PM IST
- फ़ोटो
JEHANABAD: खबर जहानाबाद से आ रही है, जहां भीषण सड़क हादसे में एक शख्स की मौत हो गई है जबकि 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई है। आनन-फानन में सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना टेहटा ओपी क्षेत्र के सुगांव के पास की है।
हादसे में मौत के शिकार हुए शख्स की पहचान ऊबेर गांव के रहने वाले रमेश दास के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि सोमवार को रमेश दास समेत 12 लोग ऊबेर गांव से टेहटा बाजार जा रहे थे, तभी सड़क पर बालू गिरे होने के कारण ऑटो अनियंत्रित होकर हादसे की शिकार हो गई। हादसे के बाद चीख पुकार मच गई।
स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने रमेश दास को मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है। वहीं हादसे में घायल हुए अन्य लोगों को इलाज जारी है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।