सड़क पार कर रही बुजुर्ग महिला को अज्ञात वाहन ने रौंदा, घटनास्थल पर हुई मौत

सड़क पार कर रही बुजुर्ग महिला को अज्ञात वाहन ने रौंदा, घटनास्थल पर हुई मौत

PURNEA: सड़क दुर्घटना में एक बुजुर्ग महिला की दर्दनाक मौत हो गयी। घटना पूर्णिया के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत सतडोब के पास नेशनल हाईवे की है जहां अज्ञात वाहन ने बुजुर्ग महिला को रौंद दिया और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सड़क पार कर रही वृद्ध महिला को कटिहार से पूर्णिया की ओर जा रही अज्ञात वाहन ने रौंद डाला जिससे महिला की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।


मृतका की पहचान सतडोब वार्ड 44 निवासी स्वर्गीय बिल्दोसरी महलदार की पत्नी अनारी देवी के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचे। जिसके बाद चीख पुकार मच गया। इस दौरान कुछ देर के लिए सड़क पर जाम की स्थिति बनी रही। 


घटना की सूचना मिलने के बाद मुफ्फसिल थाने के थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार, एसआई महेंद्र यादव दल बल के साथ पहुँचे और परिजनों को समझा बुझाकर शव को हटाया और यातायात बहाल कराया। शव को पोस्टमार्टम के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज पूर्णिया भेजा गया है। घटना के संबंध में थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटना में एक महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। 


स्थानीय लोगों की माने तो सतडोब से रोजाना सैकड़ो ट्रैक्टर रॉन्ग साइड से बेधड़क मिट्टी की ढुलाई करता है। प्रशासन को इस और ध्यान देने की जरूरत है। मिट्टी माफिया द्वारा जिस तरह गलत साइड से मिट्टी की ढुलाई की जाती है कभी भी किसी की जान जा सकती है। आए दिन हादसे होते रहते हैं।