GAYA: गया के शेरघाटी स्थित एनएच-2 पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गयी जब एक अनियंत्रित कार सड़क किनारे खड़े कंटेनर से टकरा गयी। भीषण सड़क हादसे में डॉक्टर दंपती की दर्दनाक मौत हो गयी है जबकि कार का ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे मगध मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। मृतक दंपती धनबाद के रहने वाले थे। घटना की सूचना परिजनों को दी गयी है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि डॉक्टर दंपती धनबाद के रहने वाले थे और किसी काम से औरंगाबाद जा रहे थे। इसी बीच गोपालपुर के पास सड़क के किनारे खड़े कंटेनर में उनकी कार टकरा गयी। कार की रफ्तार तेज रहने के कारण इस हादसे में कार सवार पति-पत्नी और ड्राइवर तीनों बुरी तरह से घायल हो गये।
काफी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों ने तीनों को कार से बाहर निकाला और अस्पताल में एडमिट कराया। लेकिन डॉक्टर दंपती की इलाज के दौरान मौत हो गयी जबकि कार के ड्राइवर की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची शेरघाटी पुलिस फिलहाल आगे की कार्रवाई में जुटी है।
कार के ड्राइवर की पहचान नहीं हो पाई है जिसका पता लगाने में पुलिस लगी है। वही दोनों मृतकों की पहचान पुलिस ने कर ली है। मृतक धनबाद के अशोक नगर निवासी डॉ. शिवचरण ओझा और उनकी पत्नी डॉ. रेणुका देवी के रूप में की गयी है। पुलिस ने इसकी सूचना उनके परिजनों को दी है जिसके बाद परिजन घटनास्थल के लिए रवाना हो चुके है।