1st Bihar Published by: Updated Sat, 17 Oct 2020 07:45:54 AM IST
- फ़ोटो
DESK: बस और पिकअप वैन के बीच जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में अब तक सात लोगों की मौत हो गई है. 32 लोग घायल हो गए है. यह घटना यूपी के पीलीभीत की है.
कई घायलों की स्थिति गंभीर
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि कई घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. हादसे के बारे में बताया जा रहा है कि आज सुबह पूरनपुर खुटार हाईवे पर हुआ. लखनऊ के केसरबाग डिपो की बस यात्रियों को लेकर लेकर पीलीभीत की ओर जा रही थी. इस दौरान ही सेहरामऊ उत्तरी के पास बस और पिकअप की जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर के बाद बस अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे के बाद बस और पिकअप में सवार यात्रियों में चीखपुकार मच गई.
ड्राइवर को आई झपकी
घटना की सूचना मिलने के बाद कई थानों की पुलिस और कई अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और बस और पिकअप में फंसे लोगों का रेस्क्यू कराया. जिसमें अब तक सात यात्रियों की मौत हो चुकी है. सभी घायलों को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. मृतकों में अभी तक किसी की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हादसे में अब तक जो बातें सामने आई है वह पिकअप वैन ड्राइवर की गलती से हादसा हुआ है. उससे झपकी आ गई जिसके कारण हादसा हुआ.