सड़क हादसे में शिक्षक दंपत्ति की मौत, ड्राइवर गिरफ्तार

सड़क हादसे में शिक्षक दंपत्ति की मौत, ड्राइवर गिरफ्तार

AURANGABAD: औरंगाबाद से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां एक शिक्षक और उनकी पत्नी की सड़क हादसे में मौत हो गई है. दम्पति बाइक से स्कुल जा रहे थे. रास्ते में पिकअप वैन और बाइक में टक्कर हो गई और बाइक पर सवार दंपत्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में दंपत्ति को पास के अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद गांव में मातम छा गया है.


मृतक ओबरा थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव के रहने वाले हैं. जानकारी के मुताबिक दोनों दंपत्ति सरकारी स्कूल में शिक्षक थे और रोज एक ही साथ स्कूल जाते थे. बुधवार की सुबह भी दोनों पति पत्नी स्कूल जा रहे थे. पिकअप वैन से टक्कर होने से दोनों की मौत हो गयी. मृतक पति का नाम अशोक पासवान बताया जा रहा है और पत्नी का नाम बसंती कुमारी है. मृतक अशोक पासवान ओबरा थाना क्षेत्र के ही मध्य विद्यालय डीहरा लख में शिक्षक के पद पर कार्यरत थे और उनकी पत्नी मध्य विद्यालय खरांटी में सहायक शिक्षिका थी. स्कूल जाने के रास्ते में गाड़ी में पेट्रोल लेने गये थे. जैसे ही बाइक मुड़ी आगे से आ रही पिकअप वैन ने बाइक को टक्कर मार दी.


घटना के बाद स्थानीय लोग इलाज के लिए दोनों को अस्पताल ले गये, जहां पति की मौत पहले ही हो गयी थी और पत्नी कि मौत इलाज के दौरान हो गई. फिलहाल पुलिस ने पिकअप वैन को कब्जे में ले लिया है और चालक को भी गिफ्तार कर लिया है. फिलहाल उससे पूछताछ चल रही है. दोनों शिक्षक की मौत के बाद जिला के तमाम शिक्षकों में मातम पसरा हुआ है.