सड़क हादसे में घायल हुए लोगों से मिलने पहुंचे पप्पू यादव, मधेपुरा भी जाने का प्लान

1st Bihar Published by: Updated Sun, 30 Oct 2022 11:54:14 AM IST

सड़क हादसे में घायल हुए लोगों से मिलने पहुंचे पप्पू यादव, मधेपुरा भी जाने का प्लान

- फ़ोटो

PATNA : जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव नवादा में हुए सड़क हादसे में घायल हुए लोगों से मिलने पटना के PMCH पहुंचे। उन्होंने मृतकों के लिए अपनी संवेदन व्यक्त की और घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की भी कामना की। दरअसल, शनिवार को नवादा में स्कॉर्पियो और बस की आमने-सामने टक्कर हो गई थी। 




वहीं, आज यानी रविवार को पप्पू यादव मधेपुरा में हुए चौकीदार के मर्डर को लेकर उनके परिजनों से मिलने मधेपुरा जाएंगे। वहां जाकर वे पीड़ित परिवार से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना देंगे। इसके बाद लोक आस्था का महापर्व छठ में शामिल होने के लिए पप्पू यादव पूर्णिया रवाना होंगे। 



पप्पू यादव ने अपने ट्विटर हैंडल के माध्यम से कहा है, सहरसा जिला अंतर्गत सलखुआ से 9 आदमी गाड़ी से रांची जा रहे थे। इस दौरान नवादा में स्कॉर्पियो और बस के आमने सामने की भीषण टक्कर में 2 की घटनास्थल पर ही दुखद मृत्यु हो गई । बाकी बचे लोगों की हालत गंभीर है जिनका इलाज पटना के PMCH में हो रहा है। PMCH पटना पहुंचकर घायल लोगों से मुलाकात किया और ईश्वर से कामना किया कि उन्हें जल्द से जल्द स्वास्थ्य लाभ हो। साथ ही दिवंगत आत्मा को शांति मिले इसकी भी प्रार्थना की।