Dhirendra Shastri: गयाजी पहुंचे बागेश्वर धाम वाले पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, पीएम मोदी को दे दी बड़ी नसीहत Dhirendra Shastri: गयाजी पहुंचे बागेश्वर धाम वाले पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, पीएम मोदी को दे दी बड़ी नसीहत vehicle Number Plate: गाड़ी मालिकों के लिए जरूरी खबर! अब पुराने नंबर प्लेट पर नहीं चलेगा बल, जानें... क्या है मामला Bihar SVU Raid: शिक्षा विभाग के उपनिदेशक वीरेंद्र नारायण सस्पेंड, 3.76 करोड़ की अवैध संपत्ति का आरोप Patna Crime News: पटना में दिव्यांग युवक की पत्थर से कुचलकर हत्या, खून से सना शव मिलने से सनसनी Patna Crime News: पटना में दिव्यांग युवक की पत्थर से कुचलकर हत्या, खून से सना शव मिलने से सनसनी Bihar Politics: नीतीश कैबिनेट की महिला मंत्री करोड़ों की संपत्ति की मालकिन, लग्जरी लाइफस्टाइल पर टिकी सबकी नजरें Jitiya vrat 2025: जितिया व्रत में दही-चूड़ा खाने की परंपरा के पीछे क्या है रहस्य? जानिए...पूरी कहानी DD Lapang: पूर्व सीएम डीडी लपांग का 93 वर्ष की उम्र में निधन, मेघालय की राजनीति में एक युग का अंत DD Lapang: पूर्व सीएम डीडी लपांग का 93 वर्ष की उम्र में निधन, मेघालय की राजनीति में एक युग का अंत
1st Bihar Published by: DEEPAK RAJ Updated Fri, 02 Jul 2021 10:40:40 AM IST
- फ़ोटो
BAGHA : इस वक्त एक बड़ी खबर बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के बगहा से सामने आ रही है जहां यूपी-बिहार का सड़क सम्पर्क रतवल-धनहा मुख्य मार्ग पूरी तरह टूट गया है. बताया जा रहा है कि तेज बारिश के कारण नैनहा ढाला के पास यह सड़क टूटकर बुरी तरह धंस गई है. इसके बाद इस रास्ते चार पहिया या उससे बड़े वाहनों की आवाजाही ठप हो गई है.
बता दें कि स्थानीय लोग पहले भी रतवल-धनहा मुख्य मार्ग पर कभी भी बड़ा हादसा होने की चेतावनी देते रहे हैं. धनहा से लेकर रतवल तक मुख्य मार्ग में जगह-जगह पर काफी बड़े-बड़े गड्ढे हैं. इधर लगातार बारिश से स्थिति और खराब हो गई है. लोगों का कहना है कि जब भी बारिश होती है तो इस मार्ग में जगह जगह पर गड्ढे बन जाते हैं. जिम्मेदार विभाग सड़कों की मरम्मत कराने की बजाए गड्ढों की जगह पर मिट्टी गिरा देता है.
लोगों का आरोप है कि सड़क निर्माण में काफी अनियमितता बरती गई है. इसी वजह से सड़क शुरू से ही टूटती रही है. हर साल कई लोग इन गड्ढों की वजह से हादसे के शिकार होते हैं. लोगों ने कहा कि बार-बार कहने के बावजूद अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं. बारिश शुरू होते ही मुख्य मार्ग पर जगह-जगह पानी भर जाता है. इससे लोगों को आने-जाने में बड़ी मुश्किल होती है.
अनुमंडलीय अस्पताल में घुसा पानी
बारिश के कारण अनुमंडलीय अस्पताल में पानी घुस गया हैं. रातभर हुई बारिश के बाद अस्पताल परिसर पानी-पानी है. वहीं तेजी से बढ़ रहे पानी को देखते हुए अस्पताल में भर्ती मरीजों को लेकर सावधानी बरती जा रही है. अस्पताल में एक वार्ड से दूसरे वार्ड और एक भवन से दूसरे भवन तक जाना असंभव सा हो गया है. अस्पताल परिसर में 3 फिट तक पानी हैं. जल निकासी का मुख्य मार्ग भी पानी से भर गया है जिससे पानी भी नहीं निकल रहा है और परेशानी बढ़ गई है.
सड़कों पर गिरे पेड़
बगहा और वाल्मीकिनगर के बीच मुख्य सड़क पर कई जगहों पर पेड़ गिर गए हैं जिससे आवागमन प्रभावित है. तेज बारिश और तूफान के बाद वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के जंगल से गुजर रहे मुख्य सड़क पर ही चार जगह पर पेड़ गिर गए हैं. स्थानीय स्तर पर लोग पेड़ को हटाने के लिए मशक्कत कर रहे हैं. वहीं बारिश के कारण लोगों को परेशानी भी हो रही है.
जलमग्न हुए कई इलाके
इसके अलावा शहर का मलकौली वार्ड नं 2 पूरी जलमग्न हो गया है. नगर परिषद की पोल खुल चुकी है. वार्ड में एक भी नाला नहीं है. 500 से भी ज्यादा घरों में पानी घुस गया है. शहर में त्राहिमाम की स्थिति आ गई है. घरों में चार से पांच फीट पानी चल रहा है. 'ग्रीन बगहा क्लीन बगहा' की पोल भी खुल चुकी है. रात भर की मुसलाधार बारिश में वार्ड नम्बर दो डूब चुका है. शहर में बाढ़ जैसा नजारा है. गंडक नदी का भी जलस्तर बढ़ रहा है. वाल्मीकिनगर गंडक बराज का भी जलस्तर बढ़ रहा है. बाढ़ के पहले की पूरी तैयारी की पोल खुल चुकी है.