JAIPUR: बगावत के बाद कांग्रेस के साथ आए सचिन पायलट का एक बार फिर अपमान हुआ. राजस्थान कांग्रेस में कभी नंबर दो पर रहे सचिन पायलट को विधानसभा में सीट नहीं मिली. उनको पीछे गैलरी में कुर्सी लगाकर बैठाया गया.
सचिन पालयट के साथ में उनके समर्थक विधायकों को भी यही हाल था. बताया जा रहा है कि यह यह साजिश के तहत सचिन पायलट के साथ किया गया. उनके खेमे को अलग-थलग करने की रणनीति बनाई गई थी.
जब तक मैं हूं सरकार सुरक्षित
बगावत से पहले डिप्टी सीएम और राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके सचिन पायलट ने खुद कहा कि जब मैं आया तो देखा की मेरी सीट पीछे लगी है. मैं आखिरी कतार में बैठा हूं. मैं जिस जगह से आता हूं वहा पाकिस्तान का बॉर्डर हैं और बॉर्डर पर मजबूत सिपाही तैनात रहता है. तब तक मैं हूं तब तक ये सरकार सुरक्षित है. पायलट ने इशारों-इशारों में बता दिया कि मैं हूं तो सीएम अशोक गहलोत की कुर्सी है. अशोक गहलोत ने विधानसभा में विश्वास मत हासिल किया.