साक्ष्य के अभाव में अनंत सिंह, रीतलाल, विजय कृष्ण बरी: बेऊर जेल में इनके वार्ड से कैश, सिगरेट और मोबाइल चार्जर मिलने का मामला

साक्ष्य के अभाव में अनंत सिंह, रीतलाल, विजय कृष्ण बरी: बेऊर जेल में इनके वार्ड से कैश, सिगरेट और मोबाइल चार्जर मिलने का मामला

PATNA: पटना सिविल कोर्ट ने 2015 के एक मामले में पूर्व विधायक अनंत सिंह, आरजेडी विधायक रीतलाल यादव और विजय कृष्ण को बरी कर दिया है। बता दें कि 2015 में विधानसभा चुनाव के दौरान तत्कालीन पटना पुलिस अधीक्षक (नगर) चंदन कुशवाहा के नेतृत्व में विशेष टीम ने जेल के अंदर तलाशी ली थी।


इस दौरान बेउर जेल में बंद बाहुबली विधायक अनंत सिंह के डिवीजन वार्ड से सिगरेट, विधायक रीतलाल यादव के वार्ड से साढ़े पांच हजार रुपया कैश और विजय कृष्ण के वार्ड से एक मोबाइल चार्जर बरामद हुआ है। इस मामले में बेउर थाना में 188/15 मामला दर्ज किया गया था।


रीतलाल यादव, विजय कृष्ण और अनंत सिंह पर आरोप गठित किया गया था। 8 साल में सुनवाई के दौरान कुल 7 लोगों की गवाही हुई। अनंत सिंह के वकील नवीन कुमार ने बताया है कि इस मामले में ACJM वन कोर्ट ने साक्ष्य के अभाव में सभी को बरी कर दिया है। हालांकि अनंत सिंह और विजय कृष्ण फिलहाल जेल में बंद हैं।