ब्रेकिंग न्यूज़

PSL 2025 Broadcast Suspended: पाकिस्तान के खिलाफ एक और बड़ा फैसला, अब भारत में नहीं दिखेंगे पाक में होने वाले मैच pahalgam Terrorist Attack: आतंकी हमले में मारे गये IB अफसर मनीष रंजन के परिजनों से मिली पवन सिंह की पत्नी, बोलीं..कायराना हरकत करने वालों को दें मुंहतोड़ जवाब Bihar News: बिहार के एक SDO को नहीं मिली राहत, DM की रिपोर्ट पर मिली थी सजा Cricket News: “युवराज उसे क्रिस गेल बना देगा”, अर्जुन तेंदुलकर पर योगराज सिंह का बड़ा बयान, फैंस बोले “चाचा, वो गेंदबाज है” Bihar News: पुलिस के खिलाफ DM का बड़ा एक्शन, 39 थानेदारों की सैलरी रोकी; जानिए.. क्या है वजह? Bihar News: पुलिस के खिलाफ DM का बड़ा एक्शन, 39 थानेदारों की सैलरी रोकी; जानिए.. क्या है वजह? पहलगाम हमले के आतंकवादियों पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी, कहा..ये कुत्ते कमीने नाम और मजहब पूछकर निर्दोष लोगों को मार रहे थे Pahalgam Terror Attack: भारत में रिलीज नहीं होगी पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की फिल्म, पहलगाम हमले के बाद बड़ा फैसला Premanand Maharaj on Pahalgam Attack: पहलगाम हमले पर बोले प्रेमानंद महाराज, बताया आतंकियों के साथ क्या करना चाहिए? Premanand Maharaj on Pahalgam Attack: पहलगाम हमले पर बोले प्रेमानंद महाराज, बताया आतंकियों के साथ क्या करना चाहिए?

सावधान! हर शुक्रवार को लड़कियों पर वार कर रहा है सिरफिरा, बाइक से आकर पीछे से मारता है ब्लेड

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 15 Apr 2023 03:39:54 PM IST

सावधान! हर शुक्रवार को लड़कियों पर वार कर रहा है सिरफिरा, बाइक से आकर पीछे से मारता है ब्लेड

- फ़ोटो

 DESK: एक सिरफिरे से लड़कियों और युवतियों में दहशत पैदा कर दिया है। वह हर शुक्रवार को एक लड़की पर वार कर रहा है। वह बाइक पर सवार होकर आता है और लड़की को पीछे से ब्लेड मार कर भाग जाता है। आलम ये है कि अब शुक्रवार को लड़कियां उस इलाके में घर से बाहर निकलने से डरने लगी हैं।


ये उत्तर प्रदेश के बरेली में हो रहा है. बरेली के किला इलाके में में एक शोहदे ने लडकियों में खौफ पैदा कर दिया है. इस शुक्रवार को किला इलाके में लगातार चौथी घटना हुई. लफंगे ने स्कूल में पढ़ाने जा रही शिक्षिका को ब्लेड मारकर घायल कर दिया. प्रेमनगर के कोहाड़ापीर की रहने वाली आफरीन बरेली के किला क्षेत्र के एक स्कूल में पढ़ाती हैं।


शुक्रवार की सुबह वह घर से स्कूल जा रही थीं . रास्ते में एक शोहदा बाइक से आया और पीछे से ब्लेड मार कर भाग गया. ब्लेड लगने से आफरीन जख्मी हो गयी. उसने अपने परिजनों को सूचना दी तो वे वहां पहुंचे. घायल आफरीन अपने भाई के साथ बरेली के किला थाने पहुंचीं और रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने घायल युवती को अस्पताल भेजकर इलाज करवाया. मामले की रिपोर्ट तो दर्ज कर ली गयी है लेकिन ब्लेड मारने वाले सिरफिरे का कोई सुराग नहीं मिल पाया है.


लड़कियों में दहशत 

लगातार ब्लेड मारे जाने की घटनाओं से लडकियों में दहशत फैल गयी है. सिरफिरे के ब्लेड का शिकार बन चुकी  निशा और मन्तशा नाम की लड़कियों ने काम पर जाना छोड़ दिया है. इस बार सिरफिरे की शिकार बनी आफरीन भी बेहद डरी हुई है. उधर, पुलिस को अब तक ब्लेड मारने वाले शोहदे का कोई सुराग नहीं मिला है।


किला थाने के इंस्पेक्टर राजीव कुमार ने कहा कि युवती का ब्लेड मारने के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गयी है. किसी बाइक सवार ने पीछे से युवती को ब्लेड मारा है. पुलिस उस इलाके के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है. सीसीटीवी फुटेज से सिरफिरे का सुराग मिल जाने की उम्मीद है. 


हर शुक्रवार मार रहा है ब्लेड

वैसे अब तक जो घटनायें हुई है उससे साफ है कि कोई बेहद शातिर तरीके से इन घटनाओं को अंजाम दे रहा है. पिछली चार घटनायें एक ही थाना क्षेत्र में और एक ही दिन यानि शुक्रवार को अंजाम दी गयी हैं. सारी घटनाओं में कामकाजी युवतियों को शिकार बनाया गया है. ब्लेड  से हमले में घायल हुई अदीबा उर्फ निशा और उनकी रिश्तेदार मन्तशा दुकानों पर काम करती हैं।


वहीं, आफरीन स्कूल में पढ़ाती है. अदीबा पर तो दो बार हमला किया गया. उस पर 31 मार्च और सात अप्रैल को ब्लेड से हमला हुआ. मन्तशा पर भी सात अप्रैल को ही हमला किया गया था. ब्लेड मारने का तरीका भी एक जैसा है. बाइक सवार आता है औऱ पीछे से ब्लेड मार कर निकल जाता है. इसके बावजूद पुलिस उसके बारे में कोई जानकारी हासिल नहीं कर पायी है।


स्थानीय लोगों के मुताबिक ब्लेड मारने वाला युवक करीब 30 साल का है और वह एक ही बाइक से आता है. उधर पुलिस कुछ नहीं कर पा रही है. एक ही थाना क्षेत्र में लगातार चार वारदातें हो चुकी हैं लेकिन पुलिस हर बार यही कह रही है कि सीसीटीवी फुटेज देखकर आरोपी का पता लगा लिया जायेगा. लेकिन अब तक पुलिस कुछ नहीं कर पायी है।