BIHAR NEWS: मोकामा में गंगा नदी फिर बनी मौत का कुंड : छठ पूजा का जल लेने गया किशोर डूबा, पिछले तीन साल में सौ से अधिक लोग गंवा चुके जान Election Commission : चुनाव आयोग आज SIR को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा। देशभर में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण की घोषणा, अगले हफ्ते से प्रक्रिया शुरू होगी। Bihar News : गैस सिलेंडर लीक से लगी आग, छठ पूजा की तैयारी कर रही दो महिलाएं समेत तीन लोग झुलसे Bihar Election 2025 : तेजस्वी और राहुल से आगे निकले CM नीतीश कुमार, बढ़ सकती है महागठबंधन की टेंशन; आधी आबादी को लेकर तैयार हुआ ख़ास प्लान Bihar politics scandal : राजद नेता का बार डांसर संग अश्लील वीडियो वायरल, बोले– "सलमान खान भी डांस करते हैं, हमने कौन सा ग़लत किया" Bihar Politics : राहुल गांधी की बिहार से दूरी पर कांग्रेस में असमंजस, जानिए कांग्रेस बना रही कोई नई रणनीति या फिर सच में है नाराजगी का संकेत? Bihar Election 2025 : "मैं भी राजनीति छोड़ दूंगा...” बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह का बड़ा बयान,कहा - नहीं हुआ यह काम तो .... Bihar Assembly Election : बिहार में भी लागू होगा शिंदे फार्मूला ! BJP के प्लान पर CM नीतीश के करीबी नेता का बड़ा खुलासा, जानिए क्या दिया जवाब Bihar News: बिहार के निजी अस्पताल में जच्चा-बच्चा की मौत के बाद हंगामा, गुस्साए परिजनों ने की तोड़फोड़ और सड़क जाम Bihar Crime News: बिहार के इस जिले में युवक की गोली मारकर हत्या, छापेमारी में जुटी पुलिस
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 15 Apr 2023 03:39:54 PM IST
- फ़ोटो
DESK: एक सिरफिरे से लड़कियों और युवतियों में दहशत पैदा कर दिया है। वह हर शुक्रवार को एक लड़की पर वार कर रहा है। वह बाइक पर सवार होकर आता है और लड़की को पीछे से ब्लेड मार कर भाग जाता है। आलम ये है कि अब शुक्रवार को लड़कियां उस इलाके में घर से बाहर निकलने से डरने लगी हैं।
ये उत्तर प्रदेश के बरेली में हो रहा है. बरेली के किला इलाके में में एक शोहदे ने लडकियों में खौफ पैदा कर दिया है. इस शुक्रवार को किला इलाके में लगातार चौथी घटना हुई. लफंगे ने स्कूल में पढ़ाने जा रही शिक्षिका को ब्लेड मारकर घायल कर दिया. प्रेमनगर के कोहाड़ापीर की रहने वाली आफरीन बरेली के किला क्षेत्र के एक स्कूल में पढ़ाती हैं।
शुक्रवार की सुबह वह घर से स्कूल जा रही थीं . रास्ते में एक शोहदा बाइक से आया और पीछे से ब्लेड मार कर भाग गया. ब्लेड लगने से आफरीन जख्मी हो गयी. उसने अपने परिजनों को सूचना दी तो वे वहां पहुंचे. घायल आफरीन अपने भाई के साथ बरेली के किला थाने पहुंचीं और रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने घायल युवती को अस्पताल भेजकर इलाज करवाया. मामले की रिपोर्ट तो दर्ज कर ली गयी है लेकिन ब्लेड मारने वाले सिरफिरे का कोई सुराग नहीं मिल पाया है.
लड़कियों में दहशत
लगातार ब्लेड मारे जाने की घटनाओं से लडकियों में दहशत फैल गयी है. सिरफिरे के ब्लेड का शिकार बन चुकी निशा और मन्तशा नाम की लड़कियों ने काम पर जाना छोड़ दिया है. इस बार सिरफिरे की शिकार बनी आफरीन भी बेहद डरी हुई है. उधर, पुलिस को अब तक ब्लेड मारने वाले शोहदे का कोई सुराग नहीं मिला है।
किला थाने के इंस्पेक्टर राजीव कुमार ने कहा कि युवती का ब्लेड मारने के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गयी है. किसी बाइक सवार ने पीछे से युवती को ब्लेड मारा है. पुलिस उस इलाके के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है. सीसीटीवी फुटेज से सिरफिरे का सुराग मिल जाने की उम्मीद है.
हर शुक्रवार मार रहा है ब्लेड
वैसे अब तक जो घटनायें हुई है उससे साफ है कि कोई बेहद शातिर तरीके से इन घटनाओं को अंजाम दे रहा है. पिछली चार घटनायें एक ही थाना क्षेत्र में और एक ही दिन यानि शुक्रवार को अंजाम दी गयी हैं. सारी घटनाओं में कामकाजी युवतियों को शिकार बनाया गया है. ब्लेड से हमले में घायल हुई अदीबा उर्फ निशा और उनकी रिश्तेदार मन्तशा दुकानों पर काम करती हैं।
वहीं, आफरीन स्कूल में पढ़ाती है. अदीबा पर तो दो बार हमला किया गया. उस पर 31 मार्च और सात अप्रैल को ब्लेड से हमला हुआ. मन्तशा पर भी सात अप्रैल को ही हमला किया गया था. ब्लेड मारने का तरीका भी एक जैसा है. बाइक सवार आता है औऱ पीछे से ब्लेड मार कर निकल जाता है. इसके बावजूद पुलिस उसके बारे में कोई जानकारी हासिल नहीं कर पायी है।
स्थानीय लोगों के मुताबिक ब्लेड मारने वाला युवक करीब 30 साल का है और वह एक ही बाइक से आता है. उधर पुलिस कुछ नहीं कर पा रही है. एक ही थाना क्षेत्र में लगातार चार वारदातें हो चुकी हैं लेकिन पुलिस हर बार यही कह रही है कि सीसीटीवी फुटेज देखकर आरोपी का पता लगा लिया जायेगा. लेकिन अब तक पुलिस कुछ नहीं कर पायी है।