रूपेश हत्याकांड : तीसरे आरोपी ने कोर्ट में किया सरेंडर, पटना पुलिस नहीं कर पायी अरेस्ट

1st Bihar Published by: Updated Mon, 05 Apr 2021 12:37:58 PM IST

रूपेश हत्याकांड : तीसरे आरोपी ने कोर्ट में किया सरेंडर, पटना पुलिस नहीं कर पायी अरेस्ट

- फ़ोटो

PATNA : इंडिगो के एयरपोर्ट स्टेशन मैनेजर रूपेश सिंह हत्याकांड से जुड़ी इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. रुपेश हत्याकांड के तीसरे आरोपी पुष्कर ने आज कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. तीसरे आरोपी पुष्कर ने पटना सिविल कोर्ट में सरेंडर किया है. पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर पाई है. अब इस हत्याकांड में पटना पुलिस को चौथे आरोपी की तलाश है.

पटना पुलिस ने रूपेश हत्याकांड का खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी ऋतुराज को गिरफ्तार किया था. पटना पुलिस ने के हाईप्रोफाइल मर्डर केस का खुलासा करते हुए दावा किया था कि रोडरेज की मामूली सी घटना को लेकर ऋतुराज ने अपने साथियों के साथ रूपेश सिंह की हत्या कर दी थी. रूपेश सिंह की हत्या 12 जनवरी को पुनाइचाक स्थित उनके अपार्टमेंट के सामने कर दी गई थी. बाइक पर सवार अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर रूपेश को मौत के घाट उतार दिया था.

 इस मामले में पुलिस ने पहले ऋतुराज को अरेस्ट किया. पिछले दिनों दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी हुई और अब तीसरे आरोपी ने कोर्ट में सरेंडर किया है. अब चौथे आरोपी की गिरफ्तारी का इंतजार है. पटना पुलिस की कई टीमें लगातार रूपेश हत्या कांड का उद्भेदन करने में लगी रही. एसआईटी का गठन किया गया और एसआईटी की टीम भी लगातार अलग-अलग राज्यों में छापेमारी करती रही.

इस हाईप्रोफाइल मर्डर केस में पटना पुलिस की जांच में बेहद सुस्त होने के कारण कई बार परिजनों ने सीबीआई जांच की मांग भी रखी थी. मुख्यमंत्री ने खुद भरोसा दिया कि पटना पुलिस उन्हें न्याय दिलाएगी और आरोपियों को सजा दिलाई जाएगी.

पटना पुलिस ने मुख्य आरोपी ऋतुराज को जब गिरफ्तार किया तो उसके परिजनों ने पटना के एसएसपी उपेंद्र शर्मा समेत कई थानेदारों पर गंभीर आरोप लगाए थे. फिर ऋतुराज  की पत्नी साक्षी सिन्हा ने आरोप लगाया था कि पटना के एसएसपी समेत कई थानेदारों ने उसकी पिटाई की. इस मामले को लेकर साक्षी की तरफ से पटना की अदालत में मुकदमा भी दर्ज किया गया है. अब पुलिस तीसरे आरोपी के सरेंडर करने के बाद उससे पूछताछ करने की तैयारी में है.