1st Bihar Published by: Updated Wed, 07 Apr 2021 09:43:08 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : राजधानी पटना के बहुचर्चित रूपेश हत्याकांड मामले में कोर्ट में सरेंडर करने वाले मुन्नाचक के शूटर पुष्कर और गिरफ्तार सौरभ को सामने बैठाकर पूछताछ की गई. दोनों से तीन घंटे तक लगातार पूछताछ हुई.
रितुराज ने घटना के पीछे जो कहानी बताई, लगभग सौरभ ने भी वही स्टोरी बताई. मंगलवार को सौरभ और पुष्कर को आमने-सामने बैठाकर एसआईटी ने पूछताछ की. दोनों से अलग-अलग भी पूछताछ की गई. पुलिस के अनुसार दोनों ने बताया कि रितुराज ही हम लोगों को रुपेश की हत्या के लिए ले गया था. दोनों से पुलिस ने पूछा कि रितुराज से कब मिले? रितुराज की गिरफ्तारी के बाद कहां-कहां गए? वारदात के पीछे क्या मकसद था? दोनों की क्या भूमिका थी? इसके साथ ही साथ कई सवाल दोनों से किए गए.
दोनों का जवाब मिलता जुलता था. दोनों ने रुपेश की हत्या के लिए रितुराज को ही जिम्मेवार ठहराते हुए रोड रेज की बात बताई. इधर पुलिस अब जेल गए रितुराज, सौरभ और पुष्कर के खिलाफ चार्जशीट करने में जुटी है.